दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Johar : 'रॉकी और रानी..' में धर्मेंद्र-शबाना आजमी के लिपलॉक पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे तो...

Karan Johar : करण जौहर ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के लिप किस सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जानिए क्या बोले डायरेक्टर.

Karan Johar
करण जौहर

By

Published : Aug 1, 2023, 11:43 AM IST

हैदराबाद :पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर रही है और फिल्म ने महज चार दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस के दिलों में जगह बना ली है. वहीं, इस फिल्म से दर्शकों को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिप-लॉक सीन देखा. सोशल मीडिया पर इस सीन की बहुच चर्चा है और अब करण जौहर ने इस सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

धर्मेंद्र-शबाना के लिप किस पर करण ने क्या बोले?

बता दें, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी ने धर्मेंद्र के लॉन्ग लॉस्ट लवर (यानि जो प्यार में बिछड़ गया) का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में जब वह लंबे अरसे बाद मिलते हैं तो उनमें एक-दूसरे के प्रति फिर से प्यार जाग उठता है. वहीं, फिल्म में दोनों का एक किस सीन होता है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब शोर मचा रखा है. अब इस सीन पर करण जौहर ने कहा है, मैंने उन्हें किस सीन के लिए बिल्कुल भी मजबूर नहीं किया था, वो दोनों बस अपना काम कर रहे थे, उन्होंने मुझसे इस सीन पर कोई सवाल भी नहीं किया, मेरा पसंदीदा सॉन्ग अभी ना जाओ छोड़कर और फिल्म में यह इस जोड़ी का तराना बन गया और ऐसे रॉकी और रानी के प्यार की नैया भी पार होती दिखी.

किस पर क्या बोले थे धर्मेंद्र?

करण जौहर से पहले धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में शबाना संग किस सीन पर अपने विचार रखे थे. धर्मेंद्र ने कहा था, मैंने सुन रहा हूं कि मैंने और शबाना ने दर्शकों को चौंका दिया है अपने इस किस सीन से और उसी वक्त इसे प्यार भी मिला, मुझे लगता है, दर्शकों को इसका अंदाजा तक नहीं था, यह बिल्कुल अचानक हुआ, जिसने फिल्म को रिच किया, पिछली बार मैंने फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली के साथ किस सीन किया था और उस वक्त भी इस सीन को तालियां मिली थी.

रॉकी और रानी...का कलेक्शन

बता दें, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 1 अगस्त को अपनी रिलीज के 5वें दिन में एंटर चुकी हैं. बीती 28 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने चार दिनों में 53.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रुपये बटोरे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details