दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Johar MatchMaker : बॉलीवुड के बिचौलिया हैं करण जौहर!, सिड-कियारा समेत इन सेलेब्स की भी बना चुके हैं जोड़ी - करण जौहर मूवी

Karan Johar MatchMaker : मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर एक मैचमेकर भी हैं, उनकी बदौलत कई सेलेब्स मिले और उनकी बीच नजदीकी बढ़ने के बाद बात शादी तक पहुंच गई.

Karan Johar MatchMaker
सिद्धार्थ और कियारा

By

Published : Feb 8, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:35 PM IST

मुंबई : फिल्ममेकर, प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर करण जौहर को मैचमेकर कहें तो गलत नहीं होगा. करण जौहर भले ही खुद कुंवारे हों लेकिन उनकी वजह से कईयों के घर बसे हैं. लेटेस्ट उदाहरण है सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी. करण जौहर की बॉलीवुड का बिचोलिया कहें तो भी गलत नहीं होगा. अपनी फिल्मों में उनकी कास्टिंग बड़ी जबरदस्त होती है, जो आगे चलकर प्रोफेशनली और पर्सनली हिट भी होती है. सिद्धार्थ और कियारा की शादी हो चुकी है और कपल अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश कर चुका है.

सिद्धार्थ और कियारा की कैसे हुई मुलाकात

बता दें, साल 2018 में फिल्म शेरशाह पर काम होना शुरू हुआ था और इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल के लिए चुना गया. वहीं, फिल्म शहीद विक्रम की मंगेतर का किरदार मिला कियारा आडवाणी को. यह पहली बार था जब इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात हुई और इस फिल्म के मालिक थे करण जौहर, जिन्होंने यह सिद्धार्थ-कियारा को फिल्म में कास्ट किया था. वहीं, करण ने अपने टॉक शो कॉफी विद करण-7 में सिद्धार्थ और कियारा के लव अफेयर का खुलासा इस जोड़ी के मुंह से ही करवा दिया था.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

वहीं, करण जौहर ने अपने टॉक शो कॉफी विद करण में उस वक्त यह कहकर विक्की कौशल के दिल में हलचल पैदा कर दी थी कि कैटरीना कैफ को उनका काम पसंद है. यह सुनकर विक्की का दिल कैटरीना के लिए और भी ज्यादा पॉजेसिव हुआ, क्योंकि विक्की एक शो में कैटरीना के प्रति अपना प्यार पहले ही शो कर चुके थे और विक्की की बात को आगे बढ़ाने के लिए करण जौहर ने अपना रेपिड फायर राउंड दाव चल गया. आज कैटरीना और विक्की शादीशुदा जिंदगी का आनंद ले रहे हैं. बता दें, विक्की-कैटरीना ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी.

ये भी पढे़ं : Sid Kiara Wedding Reception Date OUT : कब और कहां होगा सिद्धार्थ-कियारा का वेडिंग रिसेप्शन, सामने आई ये तारीख

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

करण जौहर की बदौलत ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार आमने-सामने आए थे. जी हां, फिल्म ब्रह्मास्त्र के प्रोड्यूसर करण जौहर ने रणबीर-आलिया को फिल्म ब्रह्मास्त्र में कास्ट किया, जिसे रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया-रणबीर नजदीक आए और प्यार हो गया. रणबीर ने शूटिंग से वक्त निकालकर आलिया को जंगल में प्रपोज किया था. वहीं, फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज होनी थी 9 सितंबर 2022 को और कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर घर बसा लिया. क्योंकि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट थी और शादी के डेढ़ महीने बाद ही 27 जून को आलिया-रणबीर ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. इसके बाद 6 नवंबर 2022 को आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम राहा रखा गया.

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

बता दें, अगर रणबीर कपूर की मुलाकात कैटरीना कैफ से नहीं हुई होती तो आज शायद दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी होती. दीपिका-रणबीर की जोड़ी पहली बार फिल्म ये जवानी है दिवानी में देखी गई थी. इस फिल्म को भी करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म से रणबीर-दीपिका डेटिंग करने लगे और दोनों के चर्चे दूर-दूरे तक हुए, लेकिन फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में रणबीर पहली बार कैटरीना कैफ के साथ नजर आए और उनपर लट्टू हो गए. रणबीर की लाइफ में कैटरीना के आने से दीपिका साइड हो गईं, लेकिन ब्रह्मास्त्र में वह आलिया से मिले और कैटरीना कैफ को भूल गए.

शनाया कपूर
इब्राहिम अली खान और करण जौहर

अब इनकी बनाएंगे जोड़ी?

अब करण जौहर को लेकर कहा जा रहा है कि वह एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं. शनाया की फिल्म बेधड़क का एलान हो चुका है, लेकिन किसी कारणवश फिल्म रुकी हुई है. अब देखना यह है कि कुंवारे करण जौहर बॉलीवुड में और कितनी जोड़ियां बनाते हैं.

ये भी पढे़ं : Sid Kiara Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरों पर आए 10M से ज्यादा लाइक्स, आलिया-रणबीर को भी छोड़ा पीछे

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details