मुंबई:बॉलीवुड सुपरस्टार और दबंग एक्टर सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' का स्पेशल एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, जहां बिग बॉस के घर में बतौर होस्ट फिल्म निर्माता करण जौहर की इंट्री होने जा रही है. कॉफी विद करण को होस्ट करने के बाद अब वह शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड को होस्ट करते नजर आएंगे. 'वीकेंड का वार एपिसोड' के दौरान, सलमान खान को अक्सर प्रतियोगियों के साथ चर्चा करते हुए और उनके गेम प्लान को लेकर गाइड करते देखा जाता है. ऐसे में दिलचस्प होगा कि करण उनके साथ कैसा व्यवहार करते हैं.
बता दें कि वहीं शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे. करण ने 'बिग बॉस ओटीटी' को भी होस्ट किया है. इसके अलावा, इस सप्ताह के लिए नामांकित तीन प्रतियोगी सुंबुल तौकीर खान, मान्या सिंह और शालिन भनोट हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि करण जौहर प्रतियोगियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. इस बीच टीना दत्ता और शालिन ने शो में सबसे कम परफॉर्म करने वाली कंटेस्टेंट के तौर पर सुंबुल का नाम लिया है.