दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

OMG 2 : करण जौहर ने ठुकरा दी थी फिल्म, जानें अक्षय कुमार ने क्यों थामा था 'ओएमजी 2' के डायरेक्टर का हाथ - ओएमजी 2

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ओएमजी 2 की सक्सेस पर बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर ने खुलासा किया है. डायरेक्टर ने बताया था कि वह फिल्म ओएमजी 2 की स्क्रिप्ट लेकर करण जौहर के पास भी गए थे और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

OMG 2
करण जौहर

By

Published : Aug 17, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 3:35 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर एक फिर छा गए हैं. 'खिलाड़ी' की हालिया रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया हुआ है. फिल्म बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और बीते 6 दिनों में कमाई का आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. कमाल की बात तो यह है कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' भी ओएमजी 2 के साथ रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है. बड़ी हिम्मत की बात है 'ओएमजी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की आंधी में खुद को बचाए रखा हुआ है. अब एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने फिल्म OMG 2 को लेकर बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है.

करण जौहर समेत इन डायरेक्टर्स ने ठुकारी दी थी OMG 2

एक इंटरव्यू में फिल्म OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय ने खुलासा किया है कि वह बीते 10 साल के खाली बैठे थे. फिल्म रोड टू संगम के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. जब इंटरव्यू में अमित राय से पूछा गया कि उनकी फिल्म OMG 2 की स्क्रिप्ट को कितना संघर्ष करना पड़ा तो इस पर डायरेक्टर ने बताया.

सोनी, करण जौहर और आशुतोष गोवारिकर समेत कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने OMG 2 की स्क्रिप्ट को ठुकरा दिया था. आखिर में, अक्षय कुमार ने मेरी स्क्रिप्ट को एक फिल्म का रूप दिया, उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट को दिल से लगाया और कहा कि इस पर फिल्म जरूर बननी चाहिए, अक्षय जी को स्क्रिप्ट मजबूत लगी और उनकी वजह से आज हम स्ट्रॉन्ग हैं, नहीं तो आज OMG 2 जनता के बीच नहीं होती'.

डायरेक्टर ने आगे खुलासा करते हुए बताया, मैं अश्विन वर्दे, विपुल डी शाह और राजेश बहल से मिला और अक्षय कुमार के पास पहुंचा, अगर मैं उनके पास नहीं पहुंच पाता तो यह कहानी भी ठंडे बस्ते में चली जाती, हो सकता था कि मेरे बच्चे इस स्क्रिप्ट से हवाई-जहाज बनाकर खेल रहे होते या फिर कोई चने बेचने वाला इन पेपर्स पर चने बेच रहा होता.

OMG 2 कलेक्शन

पहला दिन 10.26 करोड़

दूसरा दिन 15.30 करोड़

तीसरा दिन 17.55 करोड़

चौथा दिन 12.06 करोड़

पांचवां दिन 19 करोड़

छठे दिन 7.7 करोड़

कुल कलेक्शन 80 करोड़ से ज्यादा.

ये भी पढे़ं : Akshay Kumar : 2024 में बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा 'खिलाड़ी', इन Special Days पर आ रहीं ये 3 बड़ी फिल्में


Last Updated : Aug 17, 2023, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details