मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसका बॉलीवुड के लोगों को भी बेसब्री से इंतजार है, अब इसमें करन जौहर का नाम भी जुड़ गया है. दरअसल बॉलीवुड में कंगना और करन का कोल्ड वॉर जगजाहिर है, लेकिन इसके बावजूद करन ने सालों बाद कंगना को लेकर कुछ बोला है. जिसने सभी का अटेंशन अपनी ओर खींचा है, जिसके बाद अब इस पर कंगना का रिएक्शन आया है.
Kangana Ranaut: 'इमरजेंसी' पर करन जौहर की एक्साइटमेंट पर 'क्वीन' ने किया रिएक्ट, बोलीं-डर लग रहा है - करन जौहर देखना चाहते हैं इमरजेंसी फिल्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' इसी साल रिलीज होने वाली है. जो कि साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अब इसका इंतजार करने वालों में फिल्ममेकर करन जौहर का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कंगना की 'इमरजेंसी' देखने की इच्छा जताई है. इस पर अब क्वीन ने अपना रिएक्शन दिया है.
Published : Aug 22, 2023, 7:12 PM IST
वैसे तो कंगना हमेशा से करन जौहर को कभी नेपोटिज्म तो कभी किसी ओर बात पर खरी खोटी सुनाती आई हैं. और दोनों के बीच कम ही इंटरेक्शन हुए हैं, लेकिन हाल ही में करन ने कंगना की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' देखने की इच्छा जताई है. जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि करन जौहर बॉलीवुड क्वीन कंगना की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहते हैं.
वहीं करन की इच्छा पर कंगना का रिएक्शन भी आया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'लास्ट टाइम मि. करन जौहर ने मेरी फिल्म मणिकर्णिका देखने की इच्छा जताई थी, और वो मेरे लिए सबसे बुरा फिल्म रिलीज का वीकेंड था. ऑलमोस्ट सभी एक्टर्स जिन्होंने फिल्म में काम किया था उन्होंने मुझे भला बुरा कहा और सबसे सफल वीकेंड मेरे एक बुरे सपने में बदल गया. अब वो फिर से मेरी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो मुझे काफी डर लग रहा है'.