मुंबई:फेमस फिल्म निर्माता करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की बड़ी सफलता से निर्देशक करण जौहर गदगद हैं. करण ने सोशल मीडिया पर फिल्म का डिलीटेड सीन शेयर किया है.
Deleted Scene From RARKPK : करण जौहर ने शेयर किया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का डिलीट सीन, देखें - करण जौहर फिल्म
फिल्म निर्देशक करण जौहर हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता से गदगद हैं. इस बीच जौहर ने फिल्म से हटाए गए सीन को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां देखें वीडियो.
By ANI
Published : Sep 14, 2023, 8:35 PM IST
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर्ड वीडियो में डिलीटेड सीन में रॉकी (रणवीर सिंह) रानी (आलिया भट्ट) से मिलने के लिए उसके घर में घुसता है और उससे माफी मांगता है. अंत में रॉकी कहता है, "बस प्यार है तो सब है..रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है यार यह डैंड्रफ नहीं है...कि एक झटके में साफ हो जाए. फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये कमाए हैं.
करण द्वारा पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद, प्रशंसकों ने कमेंट बॉक्स को रेड हार्ट और फायर इमोटिकॉन से भर दिया. करण ने कैप्शन में लिखा बस प्यार ही तो है. एक यूजर ने कमेट कर लिखा इस खूबसूरत फिल्म के लिए धन्यवाद करण. एक अन्य ने लिखा, असंपादित निर्देशक का कट जारी करें. फिल्म 'गली बॉय' के बाद रणवीर और आलिया की यह साथ में दूसरी फिल्म है. भारत में फिल्म ने 140 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर अगली बार निर्देशक फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म 'डॉन 3' में दिखाई देंगे, जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, आलिया अगली बार फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया के साथ प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.