दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

सिर्फ इस छोटे से काम के 1 करोड़ लेते हैं करण जौहर!, जानें ट्विंकल खन्ना ने क्या किया खुलासा - करण जौहर बच्चों की पार्टी का 1 करोड़ फीस

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में अपनी चौथी बुक 'वेलकम टू पेराडाइस' लॉन्च की. जिसमें बी-टाउन के कई सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई, इन्हीं में ट्विंकल खन्ना के खास दोस्त करण जौहर भी थे. लॉन्चिंग इवेंट में ट्विंकल ने करण को लेकर खुलासा किया कि वे बच्चों की पार्टी में रैपिड फायर खेलने का 1 करोड़ चार्ज करते हैं.

Twinkle Khanna-Karan Johar
ट्विंकल खन्ना-करण जौहर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 4:05 PM IST

मुंबई:हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने अपनी चौथी बुक 'वेलकम टू पैराडाइज' लॉन्च की. इस लॉन्चिंग इवेंट में बी-टाउन सितारों ने भी शिरकत की. इसके साथ ही इसमें ट्विंकल के खास दोस्त करण जौहर भी शामिल हुए. जहां ट्विंकल ने हमेशा की तरह करण की खूब टांग खिंचाई की. ट्विंकल ने बताया कि करण जौहर बच्चों की पार्टीज में रैपिड फायर खेलने के लिए 1 करोड़ रूपये फीस लेते हैं.

अपने बुक लॉन्च इवेंट में ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में मजाक में कहा था कि फिल्म निर्माता करण जौहर बच्चों की जन्मदिन पार्टियों में रैपिड फायर खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये लेते हैं. दोनों मुंबई में वेलकम टू पैराडाइज बुक के लॉन्चिंग इवेंट में थे. दरअसल फिल्म निर्माता करण जौहर और एक्ट्रेस व राइटर ट्विंकल खन्ना गहरे दोस्त हैं. वे अक्सर पब्लिक सेरेमनी में एक-दूसरे की टांग खींचते हैं, जिससे उनके प्रशंसक काफी खुश होते हैं. ऐसी ही एक घटना ट्विंकल के बुक लॉन्च इवेंट के दौरान हुई थी जब उन्होंने दावा किया था कि करण बच्चों की जन्मदिन पार्टियों में रैपिड फायर खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये लेते हैं.

ट्विंकल ने कहा, 'मैं अपने खुद के शो के साथ करण जौहर बनना चाहती हूं, जहां मैं बहुत पैसा कमाती हूं और मैं लोगों की जन्मदिन पार्टियों में भी जाती हूं और इसके लिए वे मुझे एक करोड़ रुपये देते हैं'. थोड़ी देर बाद करण ने ट्विंकल से पूछा, 'क्या आप मेरी एजेंसी से बात कर रहे हैं? क्या वे उन बातों का खुलासा कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए? मुझे रैपिड फायर खेलने के लिए बच्चों की जन्मदिन पार्टियों में इनवाइट किया गया है. और मैंने वह स्वीकार कर लिया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो ट्विंकल ने हाल ही में अपनी किताब वेलकम टू पैराडाइज लॉन्च की है. करण ने आखिरी बार बॉक्स ऑफिस पर सफल रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्देशन किया था.

यह भी पढें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details