मुंबई: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बार फिर डायरेक्टर करण जौहर की नई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ने नजर आने वाली हैं. हालांकि इसके लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. जी हां, करण जौहर ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की नई रिलीज डेट का एलान किया है, जिसे एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'वह कहते है न कि 'सब का फल मीठा होता है', इसलिए हम इस कहानी की मिठास को बढ़ाने के लिए हम बहुत सारा प्यार लेकर आ रहे हैं. रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार, और अब देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.'