दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन और करण जौहर का हुआ आमना-सामना, वीडियो पर यूजर्स कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स - करण कार्तिक

करण जौहर और कार्तिक आर्यन को लंबे समय बाद एक ही फ्रेम में देखा गया है. कार्तिक को करण जौहर की फिल्म दोस्ताना के सीक्वल से बाहर कर दिया गया था, तब से दोनों कभी एक-दूसरे के सामने नहीं पड़े थे.

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

By

Published : Jun 17, 2022, 1:02 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैं जिनके बीच ठनी हुई है और वे एक-दूजे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करते हैं. बॉलीवुड में इस तरह का कोल्ड वार कई सेलेब्स के बीच में हैं. इस बीच करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है. दरअसल, इन दोनों सेलेब्स को एक इंवेट में साथ-साथ देखा गया है.

अब आप सोच रहे होंगे कि कार्तिक और करण के साथ दिखने से क्या दिक्कत है. चलिए बताते हैं. आपने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म दोस्तना तो देखी होगी, जो करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म के सीक्वल में पहले कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में करण जौहर की इस फिल्म से उनकी छुट्टी हो गई.

इसके बाद करण जौहर ने अपनी किसी भी फिल्म में कार्तिक को कास्ट नहीं किया. वहीं, तब से दोनों सेलेब्स को कभी साथ में नहीं देखा गया. अब बीते गुरुवार मुंबई में एक इवेंट में कार्तिक आर्यन और करण जौहर को एक ही स्टेज पर साथ-साथ देखा गया.

यह उस वक्त की बात है जब अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी अगली फिल्म जुग-जुग जियो के सॉन्ग 'पंजाबन' पर स्टेज पर अपने डांस से आग लगा रहे थे. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना और सारा अली खान भी स्टेज पर मौजूद थे. इस भीड़ में कार्तिक आर्यन भी थे और बाद में इस डांस मंडली को करण जौहर ने ज्वाइन किया.

अब कार्तिक के फैंस ने करण जौहर पर करारे-करारे कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा है, 'कार्तिक ने करण को नजरअंदाज किया'. एक ने लिखा कि यहां करण जौहर अपने आपको क्यों गोद लिए बच्चे की तरह महसूस कर रहे हैं?

इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे करण और कार्तिक एक ही स्टेज पर एक ही गाने पर थिरक रहे हैं. बता दें फिल्म जुग-जुग जियो 24 जून को रिलीज हो रही है. बता दें, कार्तिक आर्यन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल-भुलैया-2' ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.

ये भी पढे़ं :सारा अली खान ने ट्रांसपेरेंट गाउन में बढ़ाया पारा, यूजर्स बोले- 'उर्फी जावेद को फॉलो कर रही हो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details