दिल्ली

delhi

PHOTO : करण जौहर और कार्तिक आर्यन को साथ में देख यूजर्स का सनका माथा, एक बोला- गिले शिकवे खत्म क्या

By

Published : Aug 11, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 11:42 AM IST

Karan Johar and Karthik Aaryan : करण जौहर और कार्तिक आर्यन को साथ में देख यूजर्स भड़के उठे हैं. जानिए क्या बोल रहे हैं यूजर्स.

Karan Johar and Karthik Aaryan
पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर

मुंबई :पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर और नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आए एक्टर कार्तिक आर्यन के 'विवाद' के बारे में तो सबको पता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर की वजह से कार्तिक आर्यन के हाथ से दोस्ताना 2 समेत कई फिल्में छीन ली गई. कार्तिका आर्यन ने इस पर कभी अपनी हामी नहीं भरी और ना ही किसी को दोष दिया. हालांकि कई बार वह इस बारे में अपना तटस्थ राय रख चुके हैं. वहीं, कार्तिका आर्यन के हाथ से दोस्ताना 2 निकल जाने के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर के खिलाफ लोगों ने जहर उगलना शुरू कर दिया था. अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर करण जौहर और कार्तिक आर्यन एक बार फिर साथ में नजर आए हैं.

बता दें, कार्तिक आर्यन आज 11 अगस्त से शुरू हो रहे 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में हैं. यह शो आगामी 20 अगस्त को चलेगा. कार्तिक आर्यन यहां अपनी फिल्म सत्यप्रेथ की कथा के चलते पहुंचे हैं. यह पहली बार है जब कार्तिक आर्यन इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अटैंड करने पहुंचे हैं. यहां, कार्तिक आर्यन के बॉलीवुड करियर पर भी एक नजर डाली गई है और भी प्रोग्राम होने बाकी है.

साथ दिखे करण और कार्तिक

अब इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कार्तिक आर्यन और करण जौहर साथ में दिख रहे हैं. दोनों ही ब्लैक सूट में दिख खूब जंच रहे हैं. अब इस तस्वीर पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. करण-कार्तिक को साथ में देख एक ने लिखा गिले शिकवे खत्म?. दूसरे ने लिखा है, करण को आखिर महसूस हुआ कि उन्होंने क्या खो दिया.

ये भी पढे़ं : WATCH : मुझसे शादी करोगे?, लड़की के प्रपोजल से हो गई कार्तिक आर्यन की बोलती बंद, फिर देखें क्या हुआ?
Last Updated : Aug 11, 2023, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details