दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कार्तिक आर्यन का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, करण जौहर ने किया एक्टर संग पहली फिल्म का एलान, इस दिन होगी रिलीज - Kartik Aaryan new movie

Kartik Aaryan and Karan Johar First Movie : आखिरकार करण जौहर ने कार्तिक आर्यन संग फिल्म का एलान कर विरोधियों का मुंह कर दिया है. जी हां, आज 22 नवंबर को कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर करण जौहर और एकता कपूर ने मिलकर नई फिल्म का एलान किया है. यह फिल्म स्पेशल डे पर रिलीज होगी. जानिए कब ?

Karan Johar
कार्तिक आर्यन

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 12:08 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को उनके फैंस ने जमकर विश किया है और अभी भी बधाईयों का सिलसिला जारी है. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने भी अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. दरअसल, कार्तिका आर्यन के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म का एलान किया गया है. जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के निर्माता पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर और एमी अवार्ड विनर एकता कपूर हैं. आपको याद हो कि करण जौहर पर कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर निकालने के आरोप लगे थे.

कार्तिक संग फिल्म का एलान कर खुश हैं करण

अब करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ आखिरकार अपनी पहली फिल्म का एलान कर दिया है. करण जौहर ने आज 22 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आज के इस स्पेशल डे पर एक स्पेशल न्यूज के साथ दिन की शुरुआत कर रहा हूं, मुझे इस बात का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि धर्मा प्रोड्क्शन और बालाजीमोशन पिक्चर्स एक फिल्म के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसे टैलेंटड संदीप मोदी डायरेक्ट करेंगे, मुझे यह एलान करते हुए भी गर्व है कि इस फिल्म के लिए हमने मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कार्तिका आर्यन को चुना है, यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी'.

करण जौहर ने विश किया बर्थडे

अपने इस पोस्ट में करण जौहर कार्तिक आर्यन को उनके जन्मदिन पर विश करते हुए लिखा है, कार्तिक... आपको जन्मदिन मुबारक..दुआ करता हूं कि हमारा साथ यूं ही बढ़ता रहा और आप बिग स्क्रीन पर ऐसे ही जादू चलाते रहें'. इसके बाद एकता कपूर के लिए करण ने लिखा है, आपका दोस्त होना आसान है, सबसे अच्छी बात है कि आपके साथ काम करने जा रहा हूं तो चीजें वैसे ही हों.

बता दें, कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर चर्चा में हैं, जिसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : कार्तिक आर्यन ने किसके साथ मनाया Birthday? केक-गुब्बारों वाली फोटो दिखाकर छाया बॉलीवुड का 'शहजादा'
Last Updated : Nov 22, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details