हैदराबाद :बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन आज 22 नवंबर को अपना 33वां बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को उनके फैंस ने जमकर विश किया है और अभी भी बधाईयों का सिलसिला जारी है. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने भी अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा पेश किया है. दरअसल, कार्तिका आर्यन के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म का एलान किया गया है. जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के निर्माता पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर और एमी अवार्ड विनर एकता कपूर हैं. आपको याद हो कि करण जौहर पर कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर निकालने के आरोप लगे थे.
कार्तिक संग फिल्म का एलान कर खुश हैं करण
अब करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ आखिरकार अपनी पहली फिल्म का एलान कर दिया है. करण जौहर ने आज 22 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आज के इस स्पेशल डे पर एक स्पेशल न्यूज के साथ दिन की शुरुआत कर रहा हूं, मुझे इस बात का एलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि धर्मा प्रोड्क्शन और बालाजीमोशन पिक्चर्स एक फिल्म के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसे टैलेंटड संदीप मोदी डायरेक्ट करेंगे, मुझे यह एलान करते हुए भी गर्व है कि इस फिल्म के लिए हमने मोस्ट टैलेंटेड एक्टर कार्तिका आर्यन को चुना है, यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी'.