दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Esha-Karan Deol : शादी में नहीं जाने के बाद भी ईशा देओल ने भतीजे करण को दी बधाई, सनी के बेटे ने भी बुआ को दूर से कहा थैंक्यू - ईशा देओल

Esha Deol : सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भतीजे करण देओल को शादी की बधाई दी है. हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटी ईशा और अहाना देओल शादी में नहीं पहुंची थीं. अब करण ने बुआ के शुभकामनाएं देने पर थैंक्यू कहा है.

Esha-Karan Deol
ईशा देओल

By

Published : Jun 21, 2023, 1:36 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:44 PM IST

मुंबई :बी-टाउन में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी की हो रही है. हाल ही में करण देओल ने गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग सात फेरे ले, जिंदगी की नई शुरुआत की है. इस मौके पर देओल परिवार में खूब धूम देखी गई और सभी ने एक-एक वेडिंग फेस्टिविटी में जमकर इन्जॉय किया. वहीं, अब करण और द्रिशा को बधाईयों का तांता लगा हुआ है और घर में रिश्तेदार आकर द्रिशा को मुंह दिखाई में बेशकीमती तोहफे दे रहे हैं. इस बीच इस शादी में जो सबसे ज्यादा विवादित बात रही, वो थी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी का शादी में शरीक ना होना. यहां तक कि इस शादी में हेमा मालिनी की दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल भी नहीं पहुंची थीं.

ईशा देओल का विशिंग पोस्ट

लेकिन करण की बड़ी बुआ ईशा देओल ने उन्हें शादी की ढेरों बधाईयां दी हैं. इस बाबत धूम एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट शेयर किया है. अपने पोस्ट में ईशा ने लिखा है, 'करण और द्रिशा आपको शादी की ढेरोंं शुभकामनाएं, आप सदा एक साथ और खुश रहें, आप दोनों को मेरा ढेर सारा प्यार'. वहीं, करण देओल ने भी बुआ के पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'.

करण देओल का थैंक्यू पोस्ट

शादी में क्यों नहीं आईं ईशा देओल?

बता दें, जब शादीशुदा धर्मेंद्र ने 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी से शादी रचाई थी तो एक्टर की पहली पत्नी प्रकाश कौर की आत्मा को बहुत दुख पहुंचा था. यहां तक कि सनी और बॉबी ने भी शुरुआत में पिता धर्मेंद्र को माफ नहीं किया था. सनी और बॉबी ने पिता धर्मेंद्र को तो फिर से अपना लिया, लेकिन हेमा मालिनी को लेकर आज भी सनी और बॉबी अंदर ही अंदर नाराज हैं. वहीं, हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र और प्रकाश को साथ में बहुत कम देखा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने अपनी जान से प्यारी मां प्रकाश कौर को देखते हुए सौतेली मां हेमा मालिनी को बेटे करण की शादी में इनवाइट नहीं किया था. ऐसे में करण और द्रिशा की शादी से हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटी ईशा और अहाना देओल नदारद रहीं.

ये भी पढे़ं : Karan-Drisha New Wedding Pics : देओल फैमिली की परफेक्ट फोटो, लंबे अरसे बाद पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र
Last Updated : Jun 21, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details