मुंबई:बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल और दिशा आचार्य जून में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दिशा आचार्य बंगाली निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं. दोनों 2022 में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह पर सगाई कर चुके हैं. करन देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं.
उनकी शादी के बारे में कई जानकारियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण देओल और दिशा आचार्य की शादी 16 से 18 जून के बीच होगी. उनकी शादी का रिसेप्शन कथित तौर पर 18 जून को मुंबई के बांद्रा के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शादी के इनविटेशन भेजे जा चुके हैं. और मेहमानों की सूची में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारे शामिल होंगे. फिलहाल ये कपल अपनी शादी की तैयारियो में व्यस्त है.