दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

karan Deol Wedding :  जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण, सामने आई वेडिंग डेट और गेस्ट लिस्ट - करन देओल दिशा आचार्य

सनी देओल के बेटे करण देओल दिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी जून में हागी और 3 दिन तक चलेगी. जिसमें बॉलीवुड और टॉलीवुड के तमाम सितारों को इनवाइट किया गया है.

karan deol disha acharya
जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण

By

Published : Jun 7, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jun 7, 2023, 4:53 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड स्टार सनी देओल के बेटे करण देओल और दिशा आचार्य जून में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दिशा आचार्य बंगाली निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं. दोनों 2022 में धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी की सालगिरह पर सगाई कर चुके हैं. करन देओल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं.

उनकी शादी के बारे में कई जानकारियां सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण देओल और दिशा आचार्य की शादी 16 से 18 जून के बीच होगी. उनकी शादी का रिसेप्शन कथित तौर पर 18 जून को मुंबई के बांद्रा के फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शादी के इनविटेशन भेजे जा चुके हैं. और मेहमानों की सूची में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सितारे शामिल होंगे. फिलहाल ये कपल अपनी शादी की तैयारियो में व्यस्त है.

करण देओल सनी देओल के बेटे और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं. उन्होंने साल 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह मूवी सनी देओल ने ही लिखी थी और निर्देशित भी की थी. वह अपकमिंग 'अपने 2' में दिखाई देंगे, जिसमें उनेक दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सहित उनके परिवार के सदस्य भी हैं.

यह भी पढ़ें: Gadar 4K Trailer OUT : दमदार डॉल्बी साउंड और 4K पिक्चर क्वालिटी में 'गदर' का ट्रेलर OUT, इस दिन दोबारा रिलीज होगी फिल्म

यह भी पढ़ें: Rajveer Deol Birthday : 29 साल का हुआ सनी देओल का छोटा बेटा, चाचा बॉबी से लेकर भाई करण ने ऐसे किया बर्थडे विश

Last Updated : Jun 7, 2023, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details