दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Karan Deol Manali: शादी के बाद हनीमून के बजाय फैमिली वेकेशन पर मनाली पहुंचे करण-द्रिशा, पापा-भाई संग की खूब मस्ती - करण देओल की पत्नी

न्यूलीवेड कपल करण देओल इन दिनों अपनी नई-नवेली दुल्हन द्रिशा आचार्य और परिवार के साथ मनाली ट्रिप पर हैं. आज करण ने अपने मनाली ट्रिप की कुछ खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 10:34 PM IST

मुंबई:न्यूलीवेड कपल करण देओल और द्रिशा आचार्य ने हाल ही में मुंबई में परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों की उपस्थिति में सात फेरे लिये. अपनी ग्रैंड शादी के बाद कपल अपने परिवार के साथ मनाली ट्रिप का आनंद ले रहे है. करण देओल ने इस खास ट्रिप की तस्वीरें अपने फैंस संग शेयर की है.

सनी देओल के बेटे करण ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मनाली ट्रिप की नई तस्वीरें अपलोड की है, जिसमें ट्रिप के दौरान देओल फैमिली मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार, हंसी और प्यारी यादें.'

पहली तस्वीर में कर करण अपने पिता-एक्टर सनी देओल और भाई राजवीर संग फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. जबकि अन्य तस्वीरें में वह अपनी नई-नवेली दुल्हन द्रिशा के साथ पोज देते दिख रहे हैं. मनाली की सुंदरता के साथ पोज देते हुए करण देओल और पत्नी द्रिशा आचार्य काफी प्यारे लग रहे हैं. करण देओल के अंकल-एक्टर बॉबी देओल ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. वहीं, मनाली को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुनने के लिए फैंस ने करण और द्रिशा की सराहना की.

करण और द्रिशा ने हाल ही में शादी के बंधन में बंधे. इसके बाद इस कपल ने सितारों से सजी एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह समेत कई सेलेब्स पहुंचे.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 30, 2023, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details