मुंबई:बॉलीवुड एक्टर-राजनेता सनी देओल के बेटे अभिनेता करण देओल ने कथित तौर पर कुछ महीने पहले धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की सालगिरह पर सगाई की और इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बुधवार को करण और उनकी मंगेतर द्रिशा आचार्य को एक साथ मुंबई में स्पॉट किया गया.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर करण और दृष्टि आचार्य की तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों में करण द्रिशा के पीछे फुटपाथ पर चलते नजर आ रहे हैं. कपल को कैजुअल ड्रेस में एक साथ देखा जा सकता है. करण ने ग्रे शॉर्ट्स के साथ एक ब्लैक ग्राफिक टी-शर्ट पहन रखा है. वहीं द्रिशा को डैमेज ब्लू जींस और ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने मैचिंग ब्लैक सनग्लासेस और स्लिप-ऑन भी पहने थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी कथित तौर पर 16-18 जून के बीच होगी. करण, जो अगली बार 'अपने 2' में दिखाई देंगे, कई सालों से द्रिशा को डेट कर रहे हैं. द्रिशा फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं. वह दुबई में रहती हैं और वहां वह एक ट्रैवल एजेंसी में मैनेजर है. दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंधेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की डेट फाइनल हो गई है, जिसकी जानकारी सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली को ही है.
करण देओल का वर्क फ्रंट
करण फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'अपने 2' के काम में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता अनिल शर्मा कर रहे हैं. आगामी फैमिली ड्रामा में देओल की तीन पीढ़ियां- धर्मेंद्र, बेटे सनी और बॉबी देओल और पोते करण शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें :Karan Deol Engagement : सनी देओल के बेटे करण ने गुपचुप रचाई सगाई, जानें अब कब होगी शादी