Chal Pade Hain Hum Song: सचिन-सीमा की लव-स्टोरी फिल्म का पहला गाना रिलीज, ऐसे छोड़ा था चार बच्चों संग पाकिस्तान - Chal Pade Hain Hum Song
Karachi To Noida : देशभर में पॉपुलर सचिन और सीमा हैदर की लव-स्टोरी पर फिल्म बन रही है, जिसका पहला गाना चल पड़े हैं हम रिलीज हो चुका है.
चल पड़े हैं हम
By
Published : Aug 21, 2023, 10:25 AM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 10:52 AM IST
हैदराबाद : सचिन-सीमा की लव-स्टोरी ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है. हर कोई अब सचिन और सीमा हैदर की लव-स्टोरी से वाकिफ हो गया है. सीमा हैदर पाकिस्तान से सिर्फ सचिन के लिए अपने चार संग बच्चों संग भारत आईं हैं, जो अपने प्रोफाइल और खूबसूरती से देशभर में चर्चित हो रही है. वहीं, दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ चुका है कि कैमरे के सामने भी सचिन-सीमा एक-दूजे को ही निहारते रहते हैं.
वहीं, दिन ब दिन बढ़ती इस भारत-पाक कपल की लव-स्टोरी पर एक फिल्म 'कराची टू नोएडा' भी तैयार हो चुकी है और अब इस फिल्म से पहला थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हमट रिलीज हो चुका है.
बता दें, गाने में दिखाया जा रहा है कि सीमा को पाकिस्तान में कितने जुल्म सहने पड़े और फिर कैसे वो अपने चार बंच्चों संग पाकिस्तान छोड़कर भारत चली आई. सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने हैं और वह नेपाल से बस में चढ़कर भारत में गैर-कानूनी रूप से मौजूदा साल के मई महीने में भारत आई थी. सीमा भारतीय सचिन से संग जुड़कर देशभर में इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि उनपर अब फिल्म बन गई है.
'कराची टू नोएडा' के पहले सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' के बोल अमित जानी ने लिखे हैं और उन्होंनें ही फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इस गाने को प्रीति सरोज ने गाया है और संगीत शशांक दुर्गवंशी का है. फिल्म के डायरेक्टर भरत सिंह हैं और सीमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम फरहीन फलक है.