क्रिसमस लंच पर एक साथ दिखा कपूर खानदान, तस्वीरों में कैद हुई तीन पीढ़ियां, करीना रहीं नदारद - कपूर फैमिली गेट टुगेदर
Kapoor's Christmas Lunch: आज 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर कपूर फैमिली ने हमेशा की तरह अपना स्पेशल लंच ऑर्गेनाइज किया. जिसमें रणधीर कपूर से लेकर राहा तक कपूर खानदान की तीन पीढ़ियां कैप्चर हुईं.
मुंबई:बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान अपने गेट-टूगेदर के लिए जाना जाता है. इस बार उनका क्रिसमस लंच भी खास रहा. पूरा कपूर परिवार इस लंच के लिए एक साथ इकट्ठा हुआ. सबके बीच सेंटर ऑफ अट्रेक्शन थी रणबीर और आलिया की बेटी राहा. जिसकी पहल झलक आज क्रिसमस के मौके पर रणबीर और आलिया ने फैंस को दिखाई.
रणबीर से लेकर करिश्मा कपूर तक, मुंबई के जुहू में कपूर परिवार ने अपना शानदार क्रिसमस लंच ऑर्गेनाइज किया. करिश्मा कपूर, उनके माता-पिता रणधीर कपूर, बबीता और कजिन आधार जैन और उनकी गर्लफ्रेंड अलेख्या आडवाणी सहित कपूर खानदान के गेट-टूगेदर में नजर आए. इस क्रिसमस लंच की झलक 25 दिसंबर को नव्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. तस्वीर में पूरा परिवार एक साथ पोज देता नजर आ रहा है.
नव्या नवेली नंदा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पूरा परिवार एक साथ दिखा. नव्या, जो राज कपूर की बेटी रितु कपूर की पोती हैं, ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा,'मेरी क्रिसमस'. फोटो में करिश्मा कपूर को अपने दोनों बच्चों के साथ, रणधीर कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अगस्त्य नंदा, दाहिनी ओर आलिया भट्ट को बेटी राहा को गोद में लिए हुए देखा जा सकता है। राहा के पिता रणबीर कपूर, आर्चीज़ स्टार अगस्त्य नंदा और उनके पिता निखिल नंदा के साथ पीछे थे। इन सभी ने क्रिसमस स्पेशल चश्मा पहन रखा था.
इस साल, करीना कपूर और सैफ अली खान इस लंच से नदारद रहे. क्योंकि वे इस समय अपने बच्चों-तैमूर और जहांगीर के साथ विंटर वेकेशन पर लंदन में हैं. वहीं रणबीर की मां नीतू कपूर भी नजर नहीं आईं.