मुंबईःकॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' से फैंस को हंसाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. कपिल के अपकमिंग एलबम सांग के वीडियो में अभिनेता बेहद हैण्डसम नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्राउन मुंडे का टीजर शेयर कर उन्होंने #vehlemunde और @rajivthakur007 n @zorarandhawaofficial देकर एक गजब का कैप्शन भी दिया है.
कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन देते हुए लिखा- ब्राउन मुंडे की अपार सफलता के बाद अब 2022 में हम पेश कर रहे हैं #vehlemunde. साथी कलाकार वीडियो में काम कर रहे हैं @rajivthakur007 n @zorarandhawaofficial. हालांकि कपिल का यह वीडियो कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने यह क्लू जरुर दिया है कि वीडियो इसी साल रिलीज होगा.
कपिल शर्मा का एलबम टीजरः ब्राउन मुंडे लुक में छाए कॉमेडी किंग - कपिल शर्मा एलबम टीजर
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एलबम का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ब्राउन मुंडे लुक में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा