दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कपिल शर्मा का एलबम टीजरः ब्राउन मुंडे लुक में छाए कॉमेडी किंग - कपिल शर्मा एलबम टीजर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए एलबम का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह ब्राउन मुंडे लुक में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं.

etv bharat
कपिल शर्मा

By

Published : Jul 7, 2022, 1:02 PM IST

मुंबईःकॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' से फैंस को हंसाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. कपिल के अपकमिंग एलबम सांग के वीडियो में अभिनेता बेहद हैण्डसम नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्राउन मुंडे का टीजर शेयर कर उन्होंने #vehlemunde और @rajivthakur007 n @zorarandhawaofficial देकर एक गजब का कैप्शन भी दिया है.

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन देते हुए लिखा- ब्राउन मुंडे की अपार सफलता के बाद अब 2022 में हम पेश कर रहे हैं #vehlemunde. साथी कलाकार वीडियो में काम कर रहे हैं @rajivthakur007 n @zorarandhawaofficial. हालांकि कपिल का यह वीडियो कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. हालांकि, उन्होंने यह क्लू जरुर दिया है कि वीडियो इसी साल रिलीज होगा.

कपिल शर्मा का एलबम टीजर
आगे बता दें कि प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा लग्जरी कारों से उतरते दिखाई दे रहे हैं. ब्राउन मुंडे लुक में कपिल सनग्लासेस लगाए हुए हैं और वाइट जैकेट पहने हुए हैं. एलबम वीडियो में वह बेहद हैण्डसम लग रहे हैं. कपिल के एलबम प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कपिल के इस वीडियो पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details