दिल्ली

delhi

Kapil Sharma : कपिल शर्मा ने लिया Green India Challenge में हिस्सा, पौधे लगाकर बोले- यह हमारी जिम्मेदारी

By

Published : May 11, 2023, 7:02 PM IST

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सामाजिक कार्यों को लेकर एक्साइटेड नजर आते हैं और अक्सर वह ऐसे काम करते नजर आते हैं. इसी क्रम में अपनी कॉमेडी से लोटपोट करने वाले कॉमेडियन ने ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई:अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले एक्टर-और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गुरुवार को ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया और दादासाहेब फाल्के चित्रांगरी फिल्म सिटी में पौधा लगाया. इस खूबसूरत काम में उनके साथ ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक और बीआरएस सांसद जे संतोष कुमार भी थे. गोरेगांव, मुंबई में आयोजित ग्रीन इंडिया चैलेंज से संबंधित कार्यक्रम को उन्होंने बेहद प्रभावशाली कार्यक्रम बताया और कहा कि वह इस पहल से प्रभावित हैं.

बता दें कि कॉमेडियन ने पौधारोपण के बाद कहा कि 'ग्रीन इंडिया चैलेंज एक अद्भुत कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस धरती पर बेहतर जीवन व्यतीत करना है.' 'हम सभी को पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है.' ग्रीन इंडिया चैलेंज में कपिल ने आगे कहा कि 'देश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि वे इसमें भाग लें. उन्होंने इस तरह के अद्भुत पौधारोपण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए संतोष कुमार को भी धन्यवाद दिया.

इसके साथ ही कॉमेडियन ने कहा कि यदि हर कोई एक पौधा लगाएगा तो आने वाले मानसून के मौसम में ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिलेगी. कॉमेडियन ने कहा कि 'मेरा शो देखने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे एक पौधा लगाएं'. 'मैं अपने सभी प्रशंसकों से ग्रीन इंडिया बनाने की दिशा में संतोष कुमार के प्रयास में शामिल होने का अनुरोध कर रहा हूं.' इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा वर्तमान में अपने लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करने में व्यस्त हैं. एक्टर और कॉमेडियन की फिल्म ज्विगाटो हाल ही में रिलीज हुई है. (एएनआई)

यह भी पढ़ें:Krushna Abhishek : 'द कपिल शर्मा शो' में 'सपना' का हो रहा Come Back, कॉमेडियन ने खुद दी Good News

ABOUT THE AUTHOR

...view details