मुंबई:अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट कर देने वाले एक्टर-और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने गुरुवार को ग्रीन इंडिया चैलेंज में हिस्सा लिया और दादासाहेब फाल्के चित्रांगरी फिल्म सिटी में पौधा लगाया. इस खूबसूरत काम में उनके साथ ग्रीन इंडिया चैलेंज के संस्थापक और बीआरएस सांसद जे संतोष कुमार भी थे. गोरेगांव, मुंबई में आयोजित ग्रीन इंडिया चैलेंज से संबंधित कार्यक्रम को उन्होंने बेहद प्रभावशाली कार्यक्रम बताया और कहा कि वह इस पहल से प्रभावित हैं.
बता दें कि कॉमेडियन ने पौधारोपण के बाद कहा कि 'ग्रीन इंडिया चैलेंज एक अद्भुत कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस धरती पर बेहतर जीवन व्यतीत करना है.' 'हम सभी को पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है.' ग्रीन इंडिया चैलेंज में कपिल ने आगे कहा कि 'देश के सभी लोगों से मेरी अपील है कि वे इसमें भाग लें. उन्होंने इस तरह के अद्भुत पौधारोपण कार्यक्रम को शुरू करने के लिए संतोष कुमार को भी धन्यवाद दिया.