दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा के छलके आंसू, बोले- पहली बार आपने रुलाया - Comedian Raju Srivastava news

कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने भी गमगीन होते हुए कॉमेडिनय के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Etv Bharatराजू श्रीवास्तव
Etv Bharatराजू श्रीवास्तव

By

Published : Sep 21, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 3:52 PM IST

हैदराबाद: मशहूर कॉमेडियन और जाने-माने अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. राजू के चाहने वाले सोशल मीडिया पर उनकी याद में रो-रोकर अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. फिल्म और टीवी सेलेब्स भी रुंधे गले से राजू को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अब कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा ने भी गमगीन होते हुए कॉमेडियन के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

इस बाबत कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है, 'आज पहली बार आपने रुलाया है राजू भाई, काश एक मुलाकात और हो जाती, ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें, आप बहुत याद आएँगे,अलविदा ओम् शांति'.

बता दें, कपिल और राजू ने मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया है. राजू भी कपिल के मशहूर शो 'द कपिल शर्मा शो' में खूब मस्तीभरे जोक सुनाकर फैंस को गुदगुदा चुके हैं. कपिल राजू को बड़ा भाई मानते है और उन्हें पूरा आदर-भाव देते हैं.

राजू श्रीवास्तव का सफर

बता दें, साल 1994 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुए कॉमेडी शो 'टी टाइम मनोरंजन' में उन्हें पहली बार देखा गया था. इसके बाद राजू ने कॉमेडी शो 'द ग्रेंट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' में दर्शको को खूब गुदगुदाया था. यहीं, राजू श्रीवास्तव को कॉमेडी की दुनिया में नई पहचान मिली थी.

वहीं, राजू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' के सीजन 3 (2009) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे.उन्हें पहली बार फिल्म 'तेजाब' (1988) में देखा गया था.

इसके बाद राजू को सलमान खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989), शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'बाजीगर' (1993), 'हीरो नंबर वन' गोविंदा की फिल्म 'आमदनी अठ्ठनी खर्चा रुपया' (2001), और पिछली बार देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा स्टारर फिल्म 'फिरंगी' (2017) में स्पेशल रोल में देखा गया था.

ये भी पढे़ं :'जिंदगीभर बहुत हंसाया आपने' राजू श्रीवास्तव के निधन पर अक्षय कुमार समेत इन सेलेब्स ने जताया शोक

Last Updated : Sep 21, 2022, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details