दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kapil Sharma Singing Debut : कॉमेडी और एक्टिंग के बाद अब सिंगिंग में छाएंगे कपिल शर्मा, इस दिन रिलीज होगा 'कॉमेडी किंग' का डेब्यू सॉन्ग - कपिल शर्मा और गुरु रंधावा सॉन्ग अलोन

Kapil Sharma Singing Debut : कॉमेडी से दुनियाभर में हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की अब म्यूजिक एल्बम आ रही है. कपिल ने इस नौजवान सिंगर संग हाथ मिलाया है.

Kapil Sharma Singing Debut
कपिल शर्मा

By

Published : Jan 30, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 3:31 PM IST

मुंबई :पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से घर-घर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देश और दुनिया में कपिल की कमाल की कॉमेडी का असर है और इस बात को कई लोग शो में आकर भी बोल चुके हैं कि कपिल की कॉमेडी दुखभरी जिंदगी में राहत का काम करती है. पंजाब से संघर्ष करने निकले कपिल शर्मा आज पर्दे की दुनिया के किसी सरताज से कम नहीं हैं. कपिल कॉमेडी के साथ-साथ अभिनय की दुनिया में भी अपन रंग दिखा चुके हैं. अब कॉमेडी के 'पठान' कपिल शर्मा अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. दरअसल, कपिल अब बतौर सिंगर अपने चाहनेवालों का मनोरंजन करने आ रहे हैं.

कपिल शर्मा का सिंगिंग डेब्यू

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को जानकारी दी है कि वह अपनी पहली म्यूजिक एल्बम ला रहे हैं. इस एल्बम का नाम है अवोल, जिसमें वह मशहूर पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा संग ताल से ताल मिलाते दिखेंगे. इस पोस्ट में कपिल और गुरू ने अपनी एल्बम का एक पोस्टर भी छोड़ा है और लिखा है, हमें यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि हम अलोन लेकर आ रहे हैं. दुनिया के इसके सुनने तक का इंतजार नहीं हो रहा है...पाजी का डेब्यू सॉन्ग.'

कब रिलीज होगा सॉन्ग ?

कपिल शर्मा का बतौर सिंगर पहला सॉन्ग अलोन आगामी 9 फरवरी को रिलीज होने जा रहा है. बता दें, कपिल-गुरू का सॉन्ग अलोन वैंलेटाइन वीक में रिलीज हो रहा है, हो सकता है कि यह एक दुखभरा (Sad Song) सॉन्ग हो. सामने आए पोस्ट में गुरू और कपिल का शानदार लुक दिख रहा है. यह गाना बनकर तैयार है और इससे रिलीज होने में दो हफ्ते का भी समय नहीं बचा है.

ये भी पढ़ें : Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

Last Updated : Jan 30, 2023, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details