मुंबई:टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने 29 नवंबर, 2023 को इंडिगो उड़ान के साथ अपना अनुभव साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया. कॉमेडियन ने फ्लाइट के देरी और पायलट के ट्रैफिक में फंसने का बेतुका बहाना बताते हुए एयरलाइन पर निराशा व्यक्त की है. वहीं, 'द कश्मीर फाइनल्स' के मेकर विवेक अग्निहोत्री ने इंडिगो फ्लाइट की सेवा पर एक पोस्ट किया है.
कपिल शर्मा ने बीते बुधवार देर रात को एक्स (पूर्व में ट्विटर) इंडिगो को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. कॉमेडियन एक्टर ने लिखा है, 'डियर IndiGo6E, पहले आपने हमें बस में 50 मिनट तक इंतजार कराया, और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है. क्या? वास्तव में ? हमें रात 8 बजे तक उड़ान भरनी थी और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 यात्री फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं. इंडिगो 6E 5149 शेमलेस.'
बाद में, शर्मा कपिल ने फ्लाइट से उतरने वाले यात्रियों का एक वीडियो साझा किया और बताया गया कि फ्लाइट चेंज कर दी गई है, इसलिए उन्हें टर्मिनल पर वापसी की करनी पड़ी है. एक पोस्ट में शर्मा ने कहा, 'अब वे सभी यात्रियों को विमान से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे विमान से भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सुरक्षा जांच के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा.'