हैदराबाद :कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा एक के बाद एक फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'ज्विगाटो' का अनाउंसमेंट किया था और उसके बाद उनका घर-घर पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के अगले सीजन का एलान हो चुका है. यह शो 10 सितंबर से ऑनएयर होगा. इन सबके बीच कपिल शर्मा ने फैंस को और भी बड़ा सरप्राइज देकर उन्हें कन्फ्यूज कर दिया है. दरअसल, कपिल शर्मा ने अपना एक पोस्टर शेयर किया है.
अब इस पोस्टर को देख फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर यह क्या प्रोजेक्ट है. फैंस सोच रहे हैं कि क्या कपिल का नया प्रोजेक्ट कोई फिल्म है. क्योंकि इस पोस्टर पर लिखा है 'मेगा ब्लॉकबस्टर'. अब फैंस का सिर चकरा रहा है कि आखिर यह प्रोजेक्ट क्या बला है.
पोस्टर शेयर कर कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'यह वाली मेरे फैंस के लिए, उम्मीद है आपको पसंद आए, ट्रेलर 4 सितंबर को आएगा'.