हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सलाम' को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म की पहली झलक के साथ वह सोशल मीडिया पर अब काफी एक्टिव रहने लगे हैं. इस बीच थलाइवा ने लाल सलाम की सेट से वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ एक फ्रेम साझा करते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को रजनीकांत ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और देखते ही देखते तस्वीर को फैंस का ढेरों प्यार लाइक्स की रुप में मिल गया.
बता दें कि गुरुवार को ट्विटर पर अभिनेता ने खूबसूरत कैप्शन के साथ फ्रेम साझा किया. उन्होंने लिखा 'यह महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिल देव जी के साथ काम करना मेरा सम्मान और विशेषाधिकार है, जिन्होंने भारत को पहली बार जीतने पर गर्व दिलाया..क्रिकेट वर्ल्ड कप! कैप्शन के साथ ही रजनीकांत ने यह भी हिंट दे दिया कि कपिल देव ने भी रजनीकांत की फिल्म में किरदार निभाया है.