हैदराबाद :Kantara For Oscars:साउथ फिल्म इंडस्ट्री की 16 करोड़ी बजट फिल्म 'कांतारा' को लेकर बड़ी खबर आ रही है. इस साल 30 सितंबर को रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का जलवा अभी तक बरकरार है. लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी इस फिल्म से रातों-रात स्टार बन गए हैं. ऐसे में दर्शकों ने फिल्म को ऑस्कर अवार्ड्स में भेजने तक की मुहिम छेड़ दी थी. अब उनके लिए गुडन्यूज है कि फिल्ममेकर्स ने 'कांतारा' को ऑस्कर के लिए भेज दिया है.
लास्ट मोमेंट पर भेजा आवेदन
'कांतारा' की चौतरफा कामयाबी देखने के बाद फिल्ममेकर्स ने ऑक्सर में अपनी दावेदारी ठोक दी है. 'कांतारा' को इंडिपेंडेंट रूप से 'फॉर योर कंसिडरेशन' (FYC) कैटेगरी में भेजा है. इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता विजय किरंगदुर ने दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है, 'हमने लास्ट मोमेंट पर फिल्म का ऑस्कर में आवेदन भेजा है, कौन-कौन सी फिल्में नॉमिनेट हुई हैं, फाइनल लिस्ट आना अभी बाकी है. हम इसी का इंतजार कर रहे हैं, 'कांतारा' की कहानी में वर्ल्डवाइड ऑडियंस को अपनी ओर खींचने की ताकत है'.
सोशल मीडिया पर छिड़ी थी मुहिम
कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' की कामयाबी देखने के बाद हिंदी पट्टी के दर्शक फिल्म को देखने के लिए मचल रहे थे, लेकिन जब फिल्म ओटीटी पर हिंदी में रिलीज हुई तो हिंदी दर्शकों पर भी इसका जादू चल गया. दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे ऑस्कर में भेजने तक की मांग कर दी. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म को लेकर बड़ा कैंपेन भी चलाया था. ट्विटर पर #KantaraForOscars तेजी से ट्रेंड करने लगा था. लोगों का कहना था कि इस फिल्म को हर हाल में ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलना चाहिए.
फिल्म 'कांतारा' के बारे में जानें
महज 16 करोड़ के सस्ते बजट में तैयार हुई फिल्म 'कांतारा' ने अपना लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का किया है. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने लिखा है, डायरेक्ट किया है और वह खुद ही फिल्म के लीड एक्टर भी हैं. फिल्म इस साल बीती 30 सितंबर को कन्नड़ में रिलीज हुई थी. बाद में इसे हिंदी समेत दूसरी भाषाओं में डब किया गया था. धीरे-धीरे फिल्म ने लोगों के दिलों में जगह बनाई और उनके दिलों-दिमाग पर छा गई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत तक ने ऋषभ शेट्टी को घर बुलाकर उनकी खूब तारीफ की थी.
फिल्म डायरेक्टर और एक्टर ऋषभ शेट्टी
फिल्म को मिली कितनी रेटिंग?
जानकर हैरानी होगी कि IMDb (Internet Movie Database) यानि फिल्मों की ऑनलाइन रेटिंग में फिल्म को 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है. फिल्म इस साल IMDb लिस्ट में टॉप पर है. बता दें, पांचवें हफ्ते में 52.65 करोड़ रुपये की कमाई कर 'कांतारा' ने एस.एस राजामौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली 2' (24.50 करोड़) का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. इतना ही नहीं 'कांतारा' ने छठे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
ये भी पढे़ं : RRR in Oscar: सॉन्ग 'नाटू-नाटू' हुआ ऑस्कर में शॉर्टलिस्ट, फैंस बोले- राजामौली सर, आप देश की शान हैं