हैदराबाद: 'कांतारा' से वाहवाही लुटने वाले ऋषभ शेट्टी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. वह 'कांतरा चैप्टर 1' में नए अवतार में नजर आने वाले है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे देख फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. मंगलवार को मेकर्स ने 'कांतरा चैप्टर 1' के मुहूर्त की झलक अपने फैंस संग साझा की है, जिसमें आखिरी में एक्टर का धांसू लुक भी एड किया गया है.
हम्बल फिल्म्स ने बीते मंगलवार को इंस्टाग्राम पर 'कांतरा चैप्टर 1' के मुहूर्त का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, दिव्यता फिर से जाग उठी है. शुभ मंत्रों की गूंज और हवा के साथ यहां 'कांतरा चैप्टर 1' मुहूर्त की एक झलक.'
वीडियो की शुरुआत एक गणेश मंदिर से होती है. शहनाइयों की धुन और गणेश पूजा के साथ फूलों से सजी मंदिर की खूबसूरत झलक देखी जा सकती है. इस दौरान फिल्म के प्रोड्यूसर विजय किरागांदुर, ऋषभ शेट्टी समेत अन्य फिल्म के सदस्य को मंदिर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है.