दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अगर आपकी उम्र है 30 से ज्यादा, तो आप कर सकते हैं फिल्म 'कांतारा' में काम, जानिए कैसे - Kantara chapter 1

Kantara Auditions for Actors : अगर आपके अंदर है एक्शन बनने का पोटेंशियल तो कांतारा के मेकर्स आपको दे रहे है सुनहरा मौका. आपको कुछ नहीं करना है, अगर आपकी उम्र 30 से 60 साल के बीच है तो आपको बस खबर के अंदर दिए लिंक पर क्लिक करना है.

Kantara Auditions
कांतारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 3:25 PM IST

हैदराबाद :कन्नड़ सिनेमा की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल कांतारा तो सभी को याद होगी. फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान हो चुका है, जोकि कांतारा का प्रीक्वल है. आपने जो कांतारा देखी वो असल में फिल्म का दूसरा पार्ट था. अब कांतारा के प्रीक्वल पर काम कर चल रहा है. कांतारा प्रीक्वल के मेकर्स ने उन लोगों को सुहनरा मौका दिया है, जो एक्टिंग करने के शौकिन हैं और जा चाहते हैं कि उन्हें काम दिखाने का मौका मिले. अब कांतारा के मेकर्स फिल्म कांतारा के प्रीक्वल के लिए कुछ लोगों की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए ऑडिशन हो रहे हैं.

कैसे करें अप्लाई

बता दें, कांतारा के मेकर्स होम्बले फिल्म्स है, जिन्होंने आज 12 दिसंबर को एलान किया है, उन्हें फिल्म के लिए कुछ स्टारकास्ट की जरुरत है. इसके लिए उन्होंने पुरुष के लिए 30 से 60 साल और महिला के लिए 18 से 60 साल की उम्र तय की है. अगर आपके अंदर एक्टिंग का भूत सवार है और आप चाहते हैं कि आपको जल्द से जल्द फिल्म में काम करने का मौका मिले तो आप https://www.kantara.film पर जाकर अपना प्रोफाइल अपलोड कर दें. बता दें, कांतार चैप्टर 1 के लिए ऑडिशन ओपन होगा चुके हैं. शॉर्टलिस्टेड लोगों को ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा.

बता दें, ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वस से हाल ही में टीजर और फर्स्ट लुक आउट हुआ था. टीजर ने एक बार फिर दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. कांतारा साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसका बजट महज 16 करोड़ है और फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

ये भी पढ़ें : इस बात पर छलका 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी का दर्द, बोले- कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरा संकेत ...

ABOUT THE AUTHOR

...view details