मुंबई: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के आने के बाद से अकाउंट को लेकर तमाम नए नियमों को फॉलो किया जा रहा है. हॉलीवुड के भी कई मशहूर हस्तियों का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया जा चुका है. सस्पेंशन की इस लिस्ट में ट्विटर ने लोकप्रिय साउथ इंडियन एक्टर किशोर का नाम भी शामिल कर लिया है. कांतारा एक्टर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, एक्टर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
बता दें कि किशोर एक एक्टिविस्ट हैं, जो कि विशेष रूप से किसानों की समस्याओं पर बेधड़क बोलते नजर आते हैं.वास्तव में उनकी स्पष्टवादिता को फैन्स काफी पसंद करते हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक अपने ट्विटर अकाउंट के निलंबन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. किशोर ने पहले साईं पल्लवी के विवादास्पद बयान का समर्थन किया था, जिसमें कश्मीरी पंडितों की हत्याओं की तुलना मुसलमानों की हत्याओं से की गई थी.