दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Urvashi Rautela in Kantara 2 : 'कांतारा-2' में उर्वशी रौतेला की एंट्री!, ऋषभ शेट्टी संग देख बोले यूजर्स- आपको तो बस... - कांतारा 2 ऋषभ शेट्टी

Urvashi Rautela in Kantara 2 : साउथ की सुपरहिट फिल्म कांतारा-2 में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की एंट्री हो गई है. एक्ट्रेस की कांतारा के एक्टर ऋषभ शेट्टी संग तस्वीर सामने आई है.

Urvashi Rautela in Kantara 2
कांतारा 2

By

Published : Feb 11, 2023, 2:50 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और अपने मजेदार पोस्ट से चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला ने इस बार अपने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है. उर्वशी अब कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म 'कांतारा -2' में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह कांतारा फेम स्टार ऋषभ शेट्टी संग दिख रही हैं. वहीं, इस तस्वीर को शेयर कर उर्वशी ने इसे गुडन्यूज कैप्शन भी दिया है. अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने उर्वशी को ऋषभ पंत के नाम से घेरना भी शुरू कर दिया है.

उर्वशी रौतेला का पोस्ट

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वह पीले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं, उनकी बगल में खड़े कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी ने ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहनी हुई है. साथ ही सिर पर कैप भी पहन रखी है. इस पोस्ट को शेयर कर उर्वशी ने लिखा है, 'कांतारा-2 ऋषभ शेट्टी ऑफिशियल, होम्बले फिल्म्स लॉडिंग-आरएस'. उर्वशी के इस पोस्ट पर 1 लाख 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

ऋषभ पंत के नाम से उर्वशी को छेड़ रहे यूजर्स

अब उर्वशी के इस पोस्ट पर यूजर्स एक्ट्रेस की जमकर चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ऋषभ पंत नहीं तो ऋषभ शेट्टी ही सही'. एक अन्य यूजर लिखता है, आपकी लाइफ में कितने ऋषभ जुड़े हैं दीदी'. एक और यूजर लिखता है, 'ऋषभ शेट्टी ही सही बस ऋषभ होना चाहिए'. एक लिखता है, 'सभी ऋषभ, आरपी में जुड़ी है दीदी की लाइफ'.

कांतारा-2 के बारे में जानें

बता दें, हाल ही में फिल्म कांतारा के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी ने कांतारा-2 का ऐलान किया था, जो असल में कांतारा का प्रीक्वल है. एक्टर ने बताया था कि अभी तक दर्शकों ने जो फिल्म देखी है, वो फिल्म का दूसरा पार्ट था और अब फिल्म का पहला पार्ट तैयार किया जा रहा है, जो अगले साल (2024) में रिलीज होगा. कांतारा 30 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म में फिर से वही स्टारकास्ट नजर आएगी, लेकिन फिल्म में उर्वशी की एंट्री हुई है या नहीं, यह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है.

ये भी पढे़ं : Kantara Prequel : अगर आपने 'कांतारा' देखी है तो आपके साथ बड़ा धोखा हुआ है, जानिए क्या और कैसे?

ABOUT THE AUTHOR

...view details