दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दुखद! फैट सर्जरी कराना साउथ एक्ट्रेस के लिए बना काल, मौत - bollywood latest news

कन्नड़ टीवी की फेमस एक्ट्रेस चेतना राज का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस को वेट लॉस के लिए फैट सर्जरी कराना महंगा पड़ा. उन्होंने बेंगलुरू के प्राइवेट हॉस्पिल में आखिरी सांस ली.

etv bharat
कन्नड़ टीवी की फेमस एक्ट्रेस चेतना राज

By

Published : May 17, 2022, 3:51 PM IST

बेंगलुरू: कन्नड़ सीरियल की फेमस एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) का बेंगलुरु के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में निधन हो गया. 21 वर्ष की टीवी एक्ट्रेस की मौत वेट लॉस के लिए फैट सर्जरी के दौरान हो गया. चेतना को 16 मई की सुबह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनका बढ़े चर्बी के लिए सर्जरी किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि शाम के समय एक्ट्रेस के स्वास्थ्य में मामूली बदलाव आया. क्योंकि, सर्जरी के बाद उनके फेफड़ों में चर्बी जमा होने लगी थी.

कन्नड़ टीवी की फेमस एक्ट्रेस चेतना राज

यह भी पढ़ें- क्रिकेटर शिखर धवन की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

वहीं, चेतना के पिता गोविंद राज ने दावा किया कि उनकी बेटी की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है. हॉस्पिटल में कोई सही आईसीयू और अन्य सिस्टम नहीं है. हमें सर्जरी के बारे में कभी नहीं बताया और यहां तक ​​कि डॉक्टरों ने भी हमें सर्जरी से पहले सूचित नहीं किया. बता दें कि चेतना ने 'गीता और डोरेसानी', 'ओलाविन नीलदान' जैसे कन्नड़ सिरियल्स में एक्टिंग कर नाम कमाया था. उन्होंने 'हवायमी' फिल्म में एक्टिंग की है जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. चेतना के निधन से कन्नड़ इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details