हैदराबाद:फेमस कन्नड़ एक्टर संपत जयराम के सुसाइड मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर के करीबी दोस्त और सह-अभिनेता राजेश ध्रुव ने खुलासा करते हुए बताया है कि संपत की मौत एक प्रैंक के दौरान हुई है. 35 वर्षीय कन्नड़ एक्टर 22 अप्रैल को नेलमंगला स्थित अपने आवास पर लटके पाए गए थे. उनकी मौत को लेकर पुलिस जांच कर रहा है. ऐसे में एक्टर के खास दोस्त का अहम खुलासा शॉक्ड करने वाला है.
बता दें कि राजेश ध्रुव ने कहा कि संपत अपनी पत्नी को धमकाना चाहता था, इसलिए उसने फांसी लगाकर उसके साथ प्रैंक करने का फैसला किया और इसका नतीजा बेहद खतरनाक और उनकी मौत निकली. संपत के को-एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर संपत की आत्महत्या के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. राजेश ने कहा कि घटना वाली रात दंपति के बीच मामूली अनबन हुई थी और संपत ने अपनी पत्नी को डराने के लिए 'प्रैंक' करने का फैसला लिया और दुर्भाग्य से इस प्रैंक में उनकी जान चली गई.