मुंबई:सूर्या स्टारर 'कंगुवा' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें एक्टर को एक को एक क्रूर अवतार में दिखाया गया है. रिलीज किए गए पोस्टर में सूर्या के दो क्रूर रूप हैं, और वह दोनों ही बहुत शानदार हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा,'समय से भी अधिक शक्तिशाली नियति, अतीत, वर्तमान और भविष्य, सभी में एक ही नाम है कंगुवा.' दिशा इस फिल्म से अपना तमिल डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं बॉबी देओल भी इसमें इंपॉर्टेंट रोल में नजर आएंगी.
कंगुवा की दुनिया देहाती होगी जिसमें दर्शकों को एक नया एक्पीरियंस मिलेगा. इमोशनल सीन्स, पावरफुल एक्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन दृश्य फिल्म में देखने को मिलेंगे. फिल्म के लीड कैरेक्टर्स में सूर्या और दिशा पटानी हैं और इसे शिवा ने डायरेक्ट किया है. इसके साथ ही स्टूडियो ग्रीन, यूवी क्रिएशन्स के साथ मिलकर फिल्म का बड़े पैमाने पर निर्माण कर रहे हैं.