मुंबई: कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की ऑफिशिल रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई. एक्ट्रेस ने इसकी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी. फिल्म में कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है.
एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लेते हुए, 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार को 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को लेकर अपडेट साझा किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, डियर फ्रेंड, मुझे एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक कलाकार के रूप में मेरे पूरे जीवन की सीख और कमाई का चरम है. इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक व्यक्ति के रूप में मेरे मूल्य और चरित्र की परीक्षा है. हमारे टीजर और अन्य इकाइयों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को प्रोत्साहित किया, जिसकी वजह से मेरा दिल काफी खुश है.'