दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Emergency Postponed: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पोस्टपोन, बॉलीवुड की 'क्वीन' बोलीं- मेरे पूरे जीवन की कमाई... - कंगना रनौत इमरजेंसी

Emergency Release Date Postponed: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार को अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि उनकी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 16, 2023, 2:23 PM IST

मुंबई: कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की ऑफिशिल रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई. एक्ट्रेस ने इसकी इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. यह फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी. फिल्म में कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही है.

एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लेते हुए, 'तनु वेड्स मनु' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोमवार को 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट को लेकर अपडेट साझा किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, डियर फ्रेंड, मुझे एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है, इमरजेंसी फिल्म एक कलाकार के रूप में मेरे पूरे जीवन की सीख और कमाई का चरम है. इमरजेंसी मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह एक व्यक्ति के रूप में मेरे मूल्य और चरित्र की परीक्षा है. हमारे टीजर और अन्य इकाइयों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हम सभी को प्रोत्साहित किया, जिसकी वजह से मेरा दिल काफी खुश है.'

कंगना ने आगे लिखा है, 'मैं जहां भी जाती हूं लोग मुझसे इमरजेंसी की रिलीज डेट के बारे में पूछते हैं. हमने इमरजेंसी रिलीज की तारीख 24 नवंबर 2023 घोषित की है, लेकिन मेरी बैक टू बैक रिलीजिंग फिल्मों के कैलेंडर में सभी बदलावों और 2024 की अंतिम तिमाही के ओवर पैक होने के कारण हमने इमरजेंसी को अगले साल (2024) के लिए शिफ्ट करने का फैसला किया है. नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी, प्लीज हमारे साथ रहें, फिल्म के लिए आपकी प्रत्याशा, जिज्ञासा और उत्साह बहुत मायने रखता है.'

यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. मेकर्स जल्द ही अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान करने वाले हैं. 'इमरजेंसी' कंगना की पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म है. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details