दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Bharat vs India: 'भारत बनाम इंडिया' पर कंगना रनौत का रिएक्शन- 'गुलाम नाम से मुक्ति' - कंगना रनौत

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के प्रस्तावित प्रस्ताव पर अब बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:22 PM IST

मुंबई: इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के प्रस्तावित प्रस्ताव पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बयान की एक पुरानी रिपोर्ट साझा की, जिसमें उन्होंने दो साल पहले इंडिया नाम बदलने की बात की थी. फिर, एक हालिया ट्वीट में, उन्होंने 'भारत' नाम के महत्व के बारे में विस्तार से बताया है.

कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के प्रस्तावित प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'और कुछ लोग इसे ब्लैक मैजिक कहते हैं.... यह बस ग्रे मैटर है शहद. सभी को बधाई. गुलाम नाम से मुक्ति.'

एक्ट्रेस ने एक आर्टिकल को रिट्वीट करते हुए लिखा है, इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले तो वे 'सिंधु' का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ा के 'इंदुज' कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया. महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे? साथ ही भारत नाम इतना सार्थक है, इंडिया का अर्थ क्या है?'

कंगना ने आगे लिखा है, 'मैं जानती हूं कि वे रेड इंडियन कहते थे क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था, उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी जो हमें अंग्रेजों ने दी थी. पुराने जमाने की डिक्शनरी में भी इंडियन का मतलब गुलाम बताया जाता था, हाल ही में इसे बदल दिया गया है. यह भी कि यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं.'

पंगा एक्ट्रेस ने सद्गुरु का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'मेरे गुरु ने दशकों पहले कहा था, मैं उनके चरणों की धूल के अलावा कुछ नहीं हूं, वह कैलाश यात्रा पर हैं, उन्हें अभी तक पता नहीं है लेकिन इस राष्ट्र के नाम में यह उल्लेखनीय परिवर्तन उनके लिए खुशी के आंसू लाएगा, वह वापस लौटेंगे इंडिया बल्कि अपने प्यारे भारत.'

नाम बदलने की खबरें राष्ट्रपति भवन से जी20 प्रतिनिधियों के लिए ऑफिशिलय डिनर इनविटेशन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आईं. 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' के बजाय 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' का निमंत्रण था.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details