मुंबई: इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के प्रस्तावित प्रस्ताव पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बयान की एक पुरानी रिपोर्ट साझा की, जिसमें उन्होंने दो साल पहले इंडिया नाम बदलने की बात की थी. फिर, एक हालिया ट्वीट में, उन्होंने 'भारत' नाम के महत्व के बारे में विस्तार से बताया है.
कंगना रनौत ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के प्रस्तावित प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'और कुछ लोग इसे ब्लैक मैजिक कहते हैं.... यह बस ग्रे मैटर है शहद. सभी को बधाई. गुलाम नाम से मुक्ति.'
एक्ट्रेस ने एक आर्टिकल को रिट्वीट करते हुए लिखा है, इस नाम में प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले तो वे 'सिंधु' का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ा के 'इंदुज' कर दिया. फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया. महाभारत के समय से, कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे, तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे? साथ ही भारत नाम इतना सार्थक है, इंडिया का अर्थ क्या है?'