मुंबई :तेजस का ट्रेलर का धांसू ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते हुए कंगना रनौत का एक डायलॉग 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं' चर्चा का विषय बन गया. इसे पहले इस डायलॉग को फिल्म के टीजर में भी सुना जा चुका है. वहीं बीते रविवार को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में इस डायलॉग को फिर से दिखाया गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. एक नेटिजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक थ्रोबैक वीडियो साझा किया है और इस डायलॉग के लिए क्रेडिट पीएम मोदी को देने के लिए कहा है. इस पर अब एक्ट्रेस का जवाब सामने आया है.
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपने एक यूजर का ट्वीट रीट्वीट किया है. यूजर ने पीएम मोदी का एक पुराने भाषण का वीडियो साझा किया है और लिखा है, 'हाहाहाहा सर्वेश मेवाड़ा तेजस के डायलॉग के लिए मोदीजी को श्रेय देना न भूलें'. इसे रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा है, 'हा हा क्रेडिट तो निश्चित रूप से बनता है'.