हैदराबाद :बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने बॉलीवुड में अपनी खास और अलग ही पहचान बनाई है. साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वालीं 'रिवोलवर रानी' को हिंदी सिनेमा में 17 साल हो चुके हैं. कंगना ने अपने इस लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. इन 17 सालों में कंगना रनौत 40 फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. बीती 27 अक्टूबर को कंगना की 40वीं फिल्म 'तेजस' रिलीज हुई है.
'तेजस' को लेकर कंगना रनौत के फैंस के बीच खास क्रेज था, लेकिन कंगना की यह फिल्म भी फैंस को इंप्रेस करने में नाकामयाब नजर आ रही है. फिल्म ओपनिंग डे पर ही ठंडी नजर आई. बीते आठ सालों में कंगना की 11 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई हैं. कंगना ने साल 2015 में फिल्म 'तनू वेड्स मनू रिटर्न्स' हिट दी थी. इसके बाद कंगना की झोली से कोई बड़ी हिट नहीं निकली. क्या कंगना का फिल्म करियर हाशिए की ओर बढ़ रहा है, क्या कंगना के करियर पर उनके तीखे बयानों का असर पड़ रहा है आइए जानते हैं.
कंगना रनौत ने दीं लगातार 11 फ्लॉप फिल्में
बता दें, बीते 8 सालों में कंगना रनौत ने 11 फ्लॉप फिल्में दी हैं, जिसमें अब 'तेजस' का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है. साल 2019 से अब तक कंगना ने मणिकर्णिका (91.19 करोड़) और जजमेंटल (33.11 करोड़), साल 2020 में 'पंगा' (28.9 करोड़), 2021 में थलाइवी (4.75 करोड़), 2022 में धाकड़ (2.58 करोड़) जैसी बड़ी फ्लॉप फिल्में दी हैं. इनमें से ज्यादातर फिल्मों को डिजास्टर का टैग मिला है. वहीं, इनसे पहले साल 2015 में आई लव न्यूयॉर्क और कट्टी बट्टी, साल 2017 में रंगून और सिमरन जैसी फ्लॉप फिल्में भी दी हैं.
तेजस का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल