मुंबई :बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत अपने रौबदार अंदाज के लिए मशहूर हैं. कंगना बॉलीवुड, राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. अपने विवादित बयानों के चलते कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल भी होती रहती हैं. लेकिन इससे अलग कंगना के अंदर एक नरम मिजाज भी कभी-कभी नजर आता है. दरअसल, अब कंगना रनौत ने अपनी को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को शादी की बधाई दी है.
भगवान आपको खुश रखें- कंगना रनौत
कंगना ने ट्विटर पर स्वरा को शादी की बधाई देते हुए लिखा है, 'आप दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, शादी दिलों का मिलन है और यहीं से होती है, बाकी तो सब फिर फॉर्मेलिटीज होती हैं'. बता दें, कंगना ने यह ट्वीट आज (17 फरवरी) को किया है. कंगना ने स्वरा के ट्वीट को रिट्वीट कर यह उन्हें बधाई दी है.