दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana wishes Swara : कंगना रनौत ने स्वरा भास्कर को दी शादी की बधाई, बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोलकर कर चुकी हैं लड़ाई - Kangana ranaut and Swara bhaskar news

Kangana wishes Swara : बॉलीवुड की बेबाक 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपनी को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को उनकी शादी पर बधाई दी है. कंगना ने इस बाबत स्वरा की तस्वीरें शेयर कर एक बधाई ट्वीट जारी किया है. इससे पहले कंगना रनौत ने एक्ट्रेस स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बताया था.

Kangana wishes Swara
बॉलीवुड

By

Published : Feb 17, 2023, 1:13 PM IST

Updated : Feb 17, 2023, 1:20 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत अपने रौबदार अंदाज के लिए मशहूर हैं. कंगना बॉलीवुड, राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. अपने विवादित बयानों के चलते कंगना रनौत सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रोल भी होती रहती हैं. लेकिन इससे अलग कंगना के अंदर एक नरम मिजाज भी कभी-कभी नजर आता है. दरअसल, अब कंगना रनौत ने अपनी को-एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को शादी की बधाई दी है.

भगवान आपको खुश रखें- कंगना रनौत

कंगना ने ट्विटर पर स्वरा को शादी की बधाई देते हुए लिखा है, 'आप दोनों बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं, आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे, शादी दिलों का मिलन है और यहीं से होती है, बाकी तो सब फिर फॉर्मेलिटीज होती हैं'. बता दें, कंगना ने यह ट्वीट आज (17 फरवरी) को किया है. कंगना ने स्वरा के ट्वीट को रिट्वीट कर यह उन्हें बधाई दी है.

क्यों कहा था स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस

कंगना और स्वरा के बीच का विवाद तो हर कोई जानता है. कंगना ने एक दफा स्वरा को बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोल एक्ट्रेस पंगा ले लिया था. कंगना ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस के दौरान स्वरा को खरी-खरी सुनाई थी. कंगना ने स्वरा भास्कर के साथ-साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू को इसलिए बी-ग्रेड एक्ट्रेस बोला था, क्योंकि यह दोनों एक्ट्रेस बॉलीवुड में नपोटिज्म के होने को स्वीकार नहीं करती हैं.

अब इन सब विवादों से परे कंगना ने स्वरा को शादी की बधाई दी है. कंगना और स्वरा को फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में देखा गया था. यह फिल्म बॉलीवुड की हिट फिल्मों मे से एक हैं.

ये भी पढे़ं : Swara Bhasker Viral Tweet : पति फहाद को भाई बोलने पर ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर, यूजर बोला- इसी काभाई..इसी की जान

Last Updated : Feb 17, 2023, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details