मुंबई: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी, 2024 को उद्घाटन के दिन भक्त अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर सकेंगे, जो उनके लिए लगभग तैयार है. इसी दिन प्रभु राम का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गेस्ट लिस्ट तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली समेत बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों का नाम शामिल है. अब इस लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम शामिल हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेस्ट लिस्ट में पहले कंगना रनौत का नाम नहीं शामिल था, लेकिन अब खबर मिली है कि वे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शामिल होगी. लिस्ट में 7000 मेहमानों के नाम शामिल है, जिसमें 3000 वीवीआईपी गेस्ट भी शामिल है. इन मेहमानों को पहले ही न्योता दिया जा चुका था, लेकिन धाकड़ एक्ट्रेस का नाम अब सामने आया है.