WATCH : कंगना रनौत ने देखी 'ओपेनहाइमर', 'क्वीन' ने भगवद गीता वाले विवादित सीन को बताया फेवरेट - Kangana Ranaut Oppenheimer favourite scene
WATCH : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म ओपेनहाइमर देख ली है और थिएटर से आते वक्त कार में उन्होंने फिल्म ओपेनहाइमर के बारे में बताया और साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म में उनका फेवरेट सीन कौन सा है.
कंगना रनौत
By
Published : Jul 31, 2023, 4:22 PM IST
|
Updated : Jul 31, 2023, 4:48 PM IST
मुंबई :हॉलीवुड की बहुचर्तित फिल्म 'ओपेनहाइमर' का भारत में खूब शोर है. फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'ओपेनहाइमर' 100 करोड़ के कलेक्शन के करीब है. बॉलीवुड स्टार्स में भी फिल्म 'ओपेनहाइमर' को लेकर बहुत क्रेज है. वहीं, 'ओपेनहाइमर' के साथ हॉलीवुड से एक और फिल्म 'बार्बी' रिलीज हुई थी. 'बार्बेनहाइमर' यानी बार्बी और 'ओपेनहाइमर' बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई हैं और दुनियाभर में खूब कमाई कर रही है.
अब बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने हॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' देख ली है. कंगना ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है और बताया है कि यह फिल्म कैसी है और उन्हें इस फिल्म सबसे ज्यादा अच्छा क्या लगा है.
कंगना रनौत ने क्रिस्टोफर नोलन की तारीफ
कंगना रनौत अपने इस वीडियो में कार में व्हाइ रंग के कॉस्ट्यू में दिख रही हैं और सेल्फी वीडियो कैमरा में फिल्म का रिव्यू कर रही हैं. पहले तो कंगना ने बताया है कि आखिर फिल्म की स्टोरी असल में क्या है. साथ ही बताया है कि 'ओपेनहाइमर' क्रिस्टोफर नोलन की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है. इसके बाद वह फिल्म की कहानी के बारे में बताती हैं.
कंगना रनौत का फेवरेट सीन
वहीं, कंगना को इस कहानी में कहीं- कहीं विरोधाभास भी नजर आता है, जो वो वीडियो में बता रही हैं. वहीं, आखिर में कंगना ने बताया है कि उन्हें फिल्म का सबसे अच्छा सीन वो लगा है, जिसमें ओपेनहाइमर के किरदार में एक्टर किलियन मर्फी भगवद गीता का श्लोक पढ़ रहे हैं. बता दें, यह एक इंटीमेट सीन के दौरान फिल्म में एक्टर को भगवद गीता का श्लोक पढ़ते देखा जा रहा है, जिससे देशभर में बवाल मच गया था.