मुंबई: बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची हैं. कंगना ने केदारनाथ में दर्शन अकेले नहीं बल्कि उनके साथ महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज और फिल्म डायरेक्टर विजेंद्र प्रसाद भी थे. इसके साथ ही कंगना ने बाबा केदारनाथ के सुविधापूर्वक दर्शन करवाने के लिये MLA उमेश कुमार को धन्यवाद दिया. केदारनाथ से कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं. कंगना ने केदारनाथ बाबा के दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया, और सबके लिये सुख-समृद्धी की कामना की.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे हेलिकॉप्टर में बैठी हुई है. और वहीं से केदारनाथ धाम का सुंदर नजारा दिखाई देता है. वीडियो में कंगना हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुए भी नजर आ रही हैं. कुछ दिनों पहले भी वे हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल हुई थी. कंगना से पहले अक्षय भी केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे.