दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut Trolled: 'पठान' की आलोचना करने के लिए कंगना रनौत को ट्रोल किया जा रहा - Kangana Ranaut Trolled For Criticizing Pathaan

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स पर धमाल मचा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म पर अपनी टिप्पणी के कारण लगातार ट्रोल हो रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..Kangana Ranaut Trolled For criticizing Pathaan

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Jan 28, 2023, 12:57 PM IST

मुंबई:सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की आलोचना करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. कंगना ने फिल्म पठान के कंटेंट के खिलाफ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बात रखी. कंगना ने फिल्म के नकारात्मक पहलुओं की ओर भी इशारा किया. अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं, लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? आइए ठीक से समझते हैं कि कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, यह भारत का प्यार और समावेश है जहां 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म है. वहीं इसके जवाब में उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लगातार उनको ट्रोल कर रहे हैं.

शनिवार सुबह-सुबह कंगना रनौत ने एक ट्विट कर लिखा है कि 'बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना 'नफरत पर जीत' तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी. अपनी सफलता का आनंद लो और अच्छा काम करो, राजनीति से दूर रहो.'

'पठान' से कंगना की जिंदगी भर की कमाई की तुलना
हालांकि, यह फैंस के साथ अच्छा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने पहले फिल्म की प्रशंसा की और फिर यू-टर्न ले लिया. एक फैन ने कंगना को बताया कि 'पठान' की एक दिन की कमाई उनकी जिंदगी भर की कमाई है. जिसके बाद कंगना ने यूजर्स जवाब देते हुए लिखा, निमो भाई मेरी कोई कमाई नहीं बची है. मैंने अपना घर, अपना ऑफिस हर एक चीज गिरवी रख दी है जो मेरे पास है, सिर्फ एक फिल्म बनाने के लिए जो भारत के संविधान और इस महान राष्ट्र के लिए हमारे प्यार का जश्न मनाएगी.

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लंबे समय बाद हाल ही में कमबैक किया है. दरअसल कंगना ने ट्विटर पर शाहरुख खान की फिल्म "पठान' को पाकिस्तानी और आतंकी समूह आईएसआई से जोड़ दिया था. इसके बाद से ट्विटर पर शाहरुख खान के समर्थ और कई अन्य लोग कंगना रनौत को लगातार ट्रोल कर रहे हैं.

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Kangana Ranaut on Pathaan : 'गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम', 'पठान' की सक्सेस पर कंगना रनौत का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details