मुंबई :बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के अंदर डर नाम की कोई चीज नहीं है. कंगना गलत बात पर किसी से भी भिड़ने की हिम्मत रखती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर अपने रौबदार अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरती हैं. कंगना के बयान और उनका अंदाज हमेशा उन्हें चर्चा में ला देता है. कंगना जो भी बोलती हैं खुलकर बोलती हैं. अब कंगना ने बॉलीवुड माफिया को सरेआम धमकाया है और उन्हें सुधरने की नसीहत दे डाली है. कहा जा रहा है कि कंगना ने यह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर यह निशाना साधा है.
कंगना रनौत का फायर पोस्ट
इस बाबत कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'जो कोई भी उनके लिए परेशान थे, उन्हें वह बता रही हैं कि बीती रात से उनके आसपास ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं हुई है, कोई उन्हें फॉलो नहीं कर रहा है, न तो कैमरे के साथ और न ही बिना कैमरे के. देखो, जो भूत लातों से मानते हैं, वो तो सिर्फ लातों से ही मानते हैं'.
घर में घुसकर मारूंगी- कंगना रनौत