मुंबई:कंगना रनौत के फैंस का इंतजार खत्म हुआ. चंद्रमुखी-2 के बाद कंगना 'तेजस' की सवारी करने के लिए तैयार हैं. आज, 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे मेकर्स ने तेजस का ट्रेलर जारी किया है. ट्रेलर में कंगना देशभक्ति के साथ-एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.
कंगना रनौत ने रविवार को एयरफोर्स डे के मौके पर अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. अपनी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पंगा एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, 'अब आसमान से दुश्मन पे वार होगा, अब जंग का एलान होगा! ये वो भारत है, जिसको छेड़ोगे तो वो छोड़ेगा नहीं.' यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
क्या है ट्रेलर में? तेजस एक भारतीय वायु सेना (आईएएफ) पायलट तेजस गिल के इर्द-गिर्द घूमती है. मीडिया रिपोर्ट की मानें यह भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म है. ट्रेलर की शुरुआत युद्ध में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक सीरीज के साथ होती है. इसके बाद, यह पता चलता है कि एक भारतीय जासूस पाकिस्तान में पकड़ा गया है. इस दौरान कंगना रेस्क्यू ऑपरेशन मिशन निकलती हैं. वह खुद को याद दिलाती है कि यह सब देश के बारे में है. उसके बाद वह आसमान में युद्ध करती दिखती हैं. इस बीच एक्ट्रेस को एक डायलॉग कहते हुए सुना जा सकता है. वह कहती हैं, 'जरूरी नहीं है हर बार बातचीत होनी चाहिए, जंग के मैदान में आखिर जंग होनी चाहिए.'