मुंबई :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने एक बार फिर मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर पर जमकर निशाना साधा है. कंगना रनौत ने करण जौहर को चाचा चौधरी तक कह दिया है. दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक पुराना इंटरव्यू का है, जिसमें करण जौहर और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण यह कह रहे हैं कि वह अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करना चाहते थे. अब इस वीडियो को उठाकर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकउंट पर शेयर किया और करण जौहर को चाचा चौधरी कह डाला.
कंगना रनौत ने ये वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इस वीडियो में करण ने कहा है, 'मैं नहीं चाहता था कि आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में अनुष्का शर्मा को कास्ट करें, मैंने उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहे हो, मैंने उन्हें कहा कि इस फिल्म में सोनम कपूर को कास्ट करें, लेकिन उन्होंने अनुष्का को लेकर यह फिल्म बना डाली, जब मैंने अनुष्का की फिल्म बैंड बाजा बारात देखी तो मुझे शर्मिंदगी महसूस हुई और मैं अनुष्का से माफी मांगना चाहता था'.