हैदराबाद :दुबई में COP 28 क्लाइमेट समिट में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र की वहां से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इसके अलावा पीएम मोदी और जॉर्जिया एक तस्वीर और वायरल हो रही है, जिसे खुद इटली की पीएम मेलोनी ने बीती रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. इस तस्वीर के साथ के इटली की पीएम ने कैप्शन में दोस्ती जोड़ा था. पीएम मोदी और मेलोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ रही है. अब दो देशों के प्रधानमंत्री की यह मोस्ट वायरल सेल्फी बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
मोदी-मेलोनी की सेल्फी पर क्या बोलीं कंगना
कंगना रनौत ने आज 2 दिसंबर को अपनी इंस्टास्टोरी पर इस तस्वीर शेयर करते हुए इसे कैप्शन भी दिया है. कंगना ने इस तस्वीर पर लिखा है, 'डिप्लोमेसी शानदार, कैजुअल और मजेदार भी हो सकती है, जरूरी नहीं कि यह हमेशा औपचारिक, गंभीर और सीधी-सपाट हो, यह प्रशंसनीय है कि इटली की माननीय प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी उनसे कितना प्यार करती हैं'.
मेलोनी ने बीती रात शेयर की सेल्फी