दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : मस्त मूड पर खुले बाल, किसके प्यार में हुआ कंगना का ये हाल, तस्वीरें देख फैंस ने भी पूछा- कौन हैं वो राजकुमार - कंगना रनौत ट्विट

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत को उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है? कंगना ने अपनी कुछ तस्वीरों के साथ ऐसी शायरी लिखी है, जिसे पढ़ने के बाद आप भी कहेंगे प्यार में पढ़ गईं 'पंगा' गर्ल कंगना रनौत.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 12:21 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 12:32 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'पंगा' फेम एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने रौबदार अंदाज के लिए मशहूर हैं. फिलहाल उनकी बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर से जोरदार ठनी हुई है. कंगना रनौत की लाख बात सुनने के बाद करण जौहर से भी नहीं रहा गया और कंगना के तीखे शब्दों ने करण का सब्र का बांध तोड़ दिया. अब कंगना और करण सोशल मीडिया पर खुलकर लड़ रहे हैं. इस बीच कंगना रनौत को लेकर एक और अपडेट सामने आई है. दरअसल, कंगना ने सोशल मीडिया पर अपनी मस्त मूड वाली तस्वीरें शेयर कर एक लव शायरी लिखी है. अब कंगना रनौत को लेकर यूजर्स बोले रहे हैं कि आखिरकार तुम्हें भी सपनों का राजकुमार मिल गया.

बता दें, कंगना रनौत ने एक खूबसूत ड्रेस में बाल खोल अपनी मूडी तस्वीरें शेयर कर एक शायरी लिखी है. कंगना ने लिखा है, ' इश्क़ वो आतिश है ग़ालिब लगाने से लगती नहीं और बुझाने से बुझती नहीं'.

कंगना रनौत के पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स

अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की ये तस्वीरें और उनकी शायरी खूब वायरल हो रही है और एक्ट्रेस के फैंस उनसे उनके सपनों के राजकुमार के बारे में पूछ रहे हैं. कंगना के पोस्ट पर उनके एक फैन ने लिखा है, कौन हैं जो सपनों आया, कौन है जो दिल में समाया, आज खोल दीजिए सारे राज.

वहीं, कंगना के कई फैंस हैं, जो उनकी संडे मूड वाली तस्वीरों पर प्यारे-प्यार कमेंट्स कर रहे हैं. कंगना रनौत की इन तस्वीरों पर अब फैंस के धड़ल्ले से कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस बस एक्ट्रेस से उस शख्स का नाम पूछ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने ये दिलफेक शायरी लिखी है.

ये भी पढे़ं : Kangana Vs Karan : 'अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या'...कंगना का करण के पोस्ट पर करारा जवाब

Last Updated : Apr 10, 2023, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details