मुंबई:बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपने घर की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके मनाली वाले घर की कई तस्वीरें साझा की हैं. सोशल मीडिया पर शेयर्ड खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने इमोशनल कैप्शन के साथ सजाया है. तस्वीरों के साथ दिया गया उनका एक-एक इमोशनल कैप्शन आपका दिल जीत लेगा. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपने मां की हाथ के बने लड्डू और अपने पिता द्वारा पकाए गए पहाड़ी मांस को बहुत मिस कर रही हैं.
बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन को को खूबसूरत और इमोशनल तस्वीरों के साथ भर दिया, जिसमें उन्होंने शेयर्ड तस्वीरों के साथ बताया है कि उन्हें मनाली में अपने घर की याद आ रही है, क्योंकि शहर में इस सर्दी में ताजा बर्फबारी हुई है. मनाली में अपने बर्फ से ढके घर की एक तस्वीर साझा करते हुए, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'यह सर्दियों का मौसम भी घर में मा के हाथ के तिल और हल्दी के लड्डू खाए बिना ही जाएगा. घर की एक और तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बोनफायर और पापा का बनाया हुए पहाड़ी मीट को मैं बहुत मिस कर रही हूं, निश्चित तौर पर सीजनल स्कीइंग मिस कर रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'इस बीच पहाड़ की लड़की' 'आई मिस यू' लिखा.