दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut Manali Home Pics : बॉलीवुड 'क्वीन' ने शेयर कीं मनाली वाले घर की बर्फ से ढकी तस्वीरें, मिस यू...वाला पोस्ट जीत लेगा दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मनाली से अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, बर्फ से ढका उनका घर बेहद खूबसूरत लग रहा है. शानदार कैप्शन में उनकी भावनाएं साफ झलक रही हैं, यहां पढ़ें.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

By

Published : Jan 14, 2023, 6:09 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपने घर की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने ताजा बर्फबारी के बाद बर्फ से ढके मनाली वाले घर की कई तस्वीरें साझा की हैं. सोशल मीडिया पर शेयर्ड खूबसूरत तस्वीरों को उन्होंने इमोशनल कैप्शन के साथ सजाया है. तस्वीरों के साथ दिया गया उनका एक-एक इमोशनल कैप्शन आपका दिल जीत लेगा. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपने मां की हाथ के बने लड्डू और अपने पिता द्वारा पकाए गए पहाड़ी मांस को बहुत मिस कर रही हैं.

कंगना रनौत का मनाली में स्थित खूबसूरत घर

बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन को को खूबसूरत और इमोशनल तस्वीरों के साथ भर दिया, जिसमें उन्होंने शेयर्ड तस्वीरों के साथ बताया है कि उन्हें मनाली में अपने घर की याद आ रही है, क्योंकि शहर में इस सर्दी में ताजा बर्फबारी हुई है. मनाली में अपने बर्फ से ढके घर की एक तस्वीर साझा करते हुए, कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'यह सर्दियों का मौसम भी घर में मा के हाथ के तिल और हल्दी के लड्डू खाए बिना ही जाएगा. घर की एक और तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'बोनफायर और पापा का बनाया हुए पहाड़ी मीट को मैं बहुत मिस कर रही हूं, निश्चित तौर पर सीजनल स्कीइंग मिस कर रही हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'इस बीच पहाड़ की लड़की' 'आई मिस यू' लिखा.

मनाली में बर्फबारी

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना वर्तमान में अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इमरजेंसी में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और श्रेयस तलपड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके साथ ही कंगना के पास सर्वेश मेवाड़ा की 'तेजस' भी है, जिसमें वह एक भारतीय वायु सेना पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके साथ ही उनकी झोली में मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा और द अवतार: सीता भी है.

कंगना रनौत का मनाली में स्थित खूबसूरत घर
कंगना रनौत का मनाली वाला घर

यह भी पढ़ें:SS Rajamouli Meets Steven Spielberg: स्टीवन स्पीलबर्ग से मुलाकात कर गदगद हुए एसएस राजामौली, बोले- 'मैं भगवान से मिला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details