दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Statement On SS Rajamouli: कंगना बोलीं 'एसएस राजामौली सच्चे देश भक्त हैं, मैं उनकी आलोचना बर्दाश्त नहीं करूंगी' - आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रह रही हैं. यह चर्चाएं उनकी ओर से अपने सोशल मीडिया हैंडल से तारीफों और आलोचनाओं के लिए होती है. ताजा मामला फिल्म 'आरआरआर' के निर्देशक एसएस राजामौली के पक्ष में अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं.

Kangana Statement On SS Rajamouli
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

By

Published : Feb 18, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 8:07 PM IST

नई दिल्लीःपंगा गर्ल बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनौत ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीडिया संस्थान के हवाले से निर्देशक एसएस राजामौली के बयान पर आलोचना करने वालों पर काफी नाराज दिख रही हैं. राजामौली की ओर से कहा गया है कि 'धर्म अनिवार्य प्रकार के शोषण का यंत्र है.' राजामौली ने हाल में द न्यू यॉर्कर के साथ बातचीत में धर्म के बारे में संक्षेप में ये बात की थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि अलग-अलग धर्म ग्रंथो को पढ़ने के बाद वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं. राजामौली के आलोचकों को जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि 'मैं एसएस राजामौली सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी, जो बारिश में लौ की तरह हैं.'

हर जगह भगवा झंडा लेकर चलना ठीक नहीं है
अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना रनौत ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा है था 'द फाउंटनेहेज से प्रेरित एसएस राजमौली सर कहते हैं-धर्म अनिवार्य रूप से शोषण का यंत्र है.' कंगना ने लिखा ' इस पर पर ओवररिएक्ट करने की जरुरत नहीं है, हर जगह भगवा झंडा लेकर चलना ठीक नहीं है. हमारे काम शब्दों से ज्यादा जोर बोलती हैं. एक गर्वित हिंदू होने के नाते सभी प्रकार के हमलों, आलोचनाओं, नकरात्मक आह्वान, ट्रोलिंग के बाद भी हम सभी के लिए फिल्में बनाते हैं. हम कलाकार समाज में विशेष रूप से कमजोर होते हैं. कंगना ने एसएस राजामौली को 'राष्ट्रवादी' और 'योगी' कहते हुए कहा कि 'चंकि हमें सो काल्ड दक्षिणपंथी से भी कोई समर्थन नहीं मिलता है. हम बिलकुल अपने दम पर हैं, मैं एसएस राजमौली सर के साथ हूं. मैं उनके खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करुंगी.

'धर्म शोषण का यंत्र है'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार द न्यू यॉर्कर को दिए एक इंटरव्यू में राजामौली ने कहा था, मुझे याद है, एक वयस्क के रूप में मुझे धार्मिक कहानियों को पढ़ने पर मुझे संदेह हुआ. जब मैं सोचता था तो मुझे ये कहानियां वास्तविक नहीं लगता था. फिर मैं अपने परिवार के धार्मिक प्रवृति के कारण इसमें फंस गया. इसके बाद मैंने धार्मिक ग्रंथ पढ़ना शुरू कर दिया, तीर्थ यात्रा पर जाने लगा, भगवा वस्त्र पहनने लगा. इस दौरान कुछ सालों तक मैं एक सन्यासी के रूप में रहने लगा था. इसके बाद मैंने ईसाई धर्म कबूल लिया. इसके लिए मैं अपने दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके बाद मैं बाइबल पढ़ता था, चर्च जाता और हर तरह की धार्मिक गतिविधियों में शामिल होता था. इसके बाद मैंने धीरे-धीरे महसूस किया कि 'धर्म अनिवार्य रूप से एक प्रकार से शोषण का यंत्र है.'

ये भी पढ़े-Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने एक बॉलीवुड कपल पर लगाया जासूसी का आरोप, जानें क्या है मामला

Last Updated : Feb 18, 2023, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details