दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : ट्रेलर के साथ होगी कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' की धाकड़ शुरुआत, इस दिन होगा आउट - तेजस रिलीज डेट

कंगना रनौत की अपकमिंग धाकड़ फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फिल्म का ट्रेलर फैंस को झलक दिखाने के लिए तैयार है. जाने कब आउट होगा तेजस का ट्रेलर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ANI

Published : Oct 7, 2023, 6:23 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की 'धाकड़ गर्ल' कंगना रनौत एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार फिल्म और स्ट्रॉन्ग 'तेजस' की स्टोरी के साथ तहलका मचाने को तैयार हैं. ऐसे में आगामी एक्शन फिल्म 'तेजस' के निर्माताओं ने भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर फिल्म के आधिकारिक ट्रेलर को आउट करने की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगी. ट्रेलर रिलीज को लेकर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा क्या आप इस मिशन के लिए तैयार हैं? इस जानकारी के लिए ऊपर दिए कोड को डिकोड करें! अपने उत्तरों के नीचे कमेंट करें. Tejas Trailer जल्द ही रिलीज होगा. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट पर हैशटैग के साथ फिल्म का शानदार डायलॉग भारत को छेदोगे तो छोड़ेंगे नहीं. तेजस 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में उतरने को तैयार है. एक्शन से भरपूर फिल्म में रोमांच की गारंटी.

आगे बता दें कि रोंगटे खड़े कर देने वाले बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ शानदार सीन्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. फिल्म के टीजर में देशभक्ति की सच्ची भावना का जश्न नजर आ रहा है. हाल ही में टीजर शेयर कर कंगना ने लिखा देश के प्यार के लिए उड़ान भरने को तैयार! भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस पर ट्रेलर आउट होगा. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना हाल ही में 'चंद्रमुखी 2' में नजर आई थीं. पी वासु द्वारा निर्देशित ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर कॉमेडी में कंगना के साथ लीड रोल में राघव लॉरेंस हैं. कंगना इसके साथ ही पीरियड फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगी, जिसमें वह दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें:Tejas Teaser Out: एयरफोर्स पायलट के रूप में दिखा कंगना का निडर अवतार, जबरदस्त डायलॉग के साथ हुई 'क्वीन' की धांसू एंट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details