मुंबई :बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत साल 2023 में बड़ा धमाका करने जा रही हैं. कंगना ने अपनी मच अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग खत्म कर ली है. इस फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग निपटाने के बाद शनिवार (21 जनवरी) को एक पोस्ट साझा किया है. इसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म इ'मरजेंसी' के लिए उन्होंने अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया है.
इस बाबत कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग सेट की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'मैंने बतौर अभिनेत्री इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है, यह मेरी जिंदगी का सबसे ज्यादा गौरवशाली पल था, जो अब थम गया, मुझे लगता है कि मैंने इसे आसानी से पार कर लिया है, लेकिन असल में कहानी कुछ और है, मैंने अपनी सारी पॉपर्टी को गिरवी रखने से लेकर अपने पहले शेड्यूल में डेंगू होने तक, तबीयत खराब होने के बावजूद इसे किया, यह एक्टर पर्सन के तौर पर मेरे कैरेक्टर का सीरियस टेस्ट था'.
कंगना आग लिखती हैं, 'सोशल मीडिया पर अपने इमोशन को लेकर फ्री रही हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने यह सब पहले शेयर नहीं किया, क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि जो लोग बेवजह चिंता करते हैं, और वो लोग जो मुझे गिराने में लगे हैं और मुझे दबाने के लिए सबकुछ करने पर तुले हैं, मैं उन्हें अपने दर्द से सुख दूं'.